500 रुपये से कम में ये हैं आकर्षक पोस्टपेड प्लान, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो मुफ्त में
भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के लाभ के साथ अमेज़न प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स की सदस्यता जैसे अतिरिक्त लाभ दे रही हैं.
वोडाफोन के एक पोस्टपेड प्लान में हर माह 499 रुपये मूल्य का कूपन ऑफर भी है.
वोडाफोन के एक पोस्टपेड प्लान में हर माह 499 रुपये मूल्य का कूपन ऑफर भी है.
अगर आप पोस्टपेड मोबाइल प्लान की तलाश में हैं तो बाजार में 500 रुपये से कम के बजट में कई प्लान हैं. इसमें आपको पर्याप्त डेटा तो मिलता ही है, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री रोमिंग की भी सुविधा प्राप्त होती है. भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के लाभ के साथ अमेज़न प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स की सदस्यता जैसे अतिरिक्त लाभ दे रही हैं. देश के दूरसंचार क्षेत्र ने सितंबर 2016 में रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद से कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी है.
एयरटेल 399 प्लान
इस प्लान के तहत, एयरटेल एक रोलओवर सुविधा के साथ हर माह असीमित कॉलिंग, 40जीबी 3जी/4जी डेटा प्रदान करता है. इस प्लान में बिलिंग साइकल में बचा डेटा अगले माह में शामिल हो जाता है यानी कैरी फॉरवर्ड हो जाता है. साथ ही अगर आप यह प्लान चुनते हैं तो आपको एक साल के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन और एयरटेल टीवी भी इस प्लान के साथ मुफ्त देख सकते हैं.
एयरटेल 499 प्लान
भारती एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान में एयरटेल एक रोलओवर सुविधा के साथ असीमित कॉलिंग, 75जीबी 3जी/4जी हर महीने प्रदान करता है. साथ ही तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स की सदस्यता, एक वर्ष के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो और एयरटेल टीवी भी मुफ्त देखने की सुविधा मिलती है. इस प्लान के साथ कंपनी ग्राहकों को हैंडसेट की सुरक्षा भी प्रदान करती है.
TRENDING NOW
वोडाफोन 399 प्लान
वोडाफोन के इस पोस्टपेड प्लान में आप अनलिमिटेड कॉलिंग, 40जीबी डेटा के साथ रोलओवर का लाभ 200जीबी तक पा सकते हैं. यह पैक एक बिल गारंटी प्रदान करता है जिसका अर्थ है कि ग्राहकों को इस पोस्टपेड प्लान का उपयोग करने के लिए सबसे कम बिल की गारंटी मिलती है. साथ में वोडाफोन प्ले के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के अलावा, ग्राहकों को एक साल के लिए अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
वोडाफोन 499 प्लान
इस प्लान के तहत, वोडाफोन अनलिमिटेड कॉलिंग, 200 जीबी तक के रोलओवर लाभ के साथ 75 जीबी डेटा पा सकते हैं. यह पैक बिल गारंटी के साथ भी आता है. ग्राहकों को वोडाफोन प्ले का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है और अमेज़न प्राइम एक साल के लिए मुफ्त है. इस पोस्टपेड प्लान में हर माह 499 रुपये मूल्य का कूपन ऑफर भी है. साथ ही आपको रेड मोबाइल शील्ड का लाभ भी मिलता है.
जियो 199 प्लान
यह एक बजट प्लान है. जियो के इस प्लान के तहत आपको असीमित कॉलिंग और प्रति माह 25 जीबी डेटा मिलता है. अगर आप 25 जीबी की खपत कर लेते हैं तो आपको बाद में 20 रुपये प्रति जीबी की दर से शुल्क चुकाना होगा. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, साथ ही इस प्लान में जियो ऐप्स और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलता है. एसएमएस की मानार्थ सदस्यता मिलती है.
05:23 PM IST