Poco का कैडा सरप्राइज! ला रहा है तेजी से चार्ज होने वाला डिजाइनर फोन, लुक देख कहेंगे- है तो बढ़िया
Poco F6 5G: Poco भारत में अपना नया F सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने कन्फर्म कर बताया कि वो 23 मई को इंडियन मार्केट में Poco F6 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. जानिए लॉन्च से पहले संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस.
Poco मार्केट में कई तगड़ी परफॉर्मेंस देने वाले स्मार्टफोन्स उतार चुका है. एक बार फिर कंपनी मार्केट में डिजाइनर और दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन उतारने जा रही है. Poco भारत में अपना नया F सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने कन्फर्म कर बताया कि वो 23 मई को इंडियन मार्केट में Poco F6 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इसकी अनाउंसमेंट उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (X) पर दी है. Poco ने इस स्मार्टफोन की फोटो शेयर कर एक झलक पेश की है. इसके साथ Poco ने लिखा, 'गॉड लेवल परफॉर्मेंस के लिए रियल, Poco F6 5G को 23 मई की शाम 4:30 बजे लॉन्च किया जाएगा, जिसे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है.'
God level performance for Real 😈
— POCO India (@IndiaPOCO) May 13, 2024
Coming your way on 23rd May, 4:30 PM IST only on #Flipkart
Know more👉https://t.co/QPvagINNsS#POCOF65G #GodModeOn #POCO #POCOIndia pic.twitter.com/vFVjZRoEK6
तगड़े परफॉर्मेंस और कैमरा के साथ लेगा एंट्री
Poco F6 फोन में तेज परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है. साथ ही ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU भी हो सकता है. ये फोन नए Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Poco के खुद के HyperOS स्किन के साथ आ सकता है. कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का Sony सेंसर हो सकता है जिसमें इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर भी होगा. इसके साथ ही एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी हो सकता है. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है.
Poco F6 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
स्क्रीन की बात करें तो Poco F6 में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले हो सकती है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखा जा सकता है. इसका रेजोल्यूशन 1.5K बताया जा रहा है. लीक्स के अनुसार इस फोन में 5000 mAh की बैटरी होगी जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस फोन में आपको डुअल- कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जिसमें सोनी LYT 600 सेंसर से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा -वाइड कैमरा मिलने वाला है. यह फोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है. इस फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ एक 5000 mAh की बैटरी मिलती है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के साथ 3 साल का अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट दिया जा सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Poco F6 फोन के बारे में अभी तक लीक हुई जानकारी के अनुसार इस फोन में बहुत तेज प्रोसेसर होगा जिसका नाम Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 बताया जा रहा है. साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी हो सकता है. ये फोन दो रंगों - गोल्डन और ब्लैक में आ सकता है.
10:58 PM IST