PM Modi से चाहते हैं जुड़ना? बिना मोबाइल नंबर के WhatsApp पर ऐसे पाएं पल-पल की अपडेट?
How to create whatsapp channel: अगर आप PM Modi से जुड़ी हर अपडेट पाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप बिना फोन नंबर के WhatsApp पर PM Modi से कनेक्ट हो सकते हैं. जानिए कैसे?
PM Modi joins WhatsApp Channels: WhatsApp ने हाल ही में Channel फीचर रोलआउट किया है. इसका नाम WhatsApp Channel है. ये हूबहू इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्टिंग चैनल फीचर की तरह ही है. नया फीचर धीरे-धीरे लोगों तक पहुंच रहा है. इसका ऑप्शन आपके WhatsApp पर स्टेटस की जगह अपडेट्स के तौर पर नजर आएगा. इसमें कई दिग्गज जुड़ चुके हैं. अब फाइनली देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस चैनल को ज्वाइन कर लिया है. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ऑफिशियल WhatsApp Channel पर पहली पोस्ट कर दी है. अगर आप पीएम मोदी से जुड़ी हर अपडेट पाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप बिना किसी फोन नंबर के WhatsApp पर PM Modi से कनेक्ट हो सकते हैं. उनका पल-पल का अपडेट देख सकते हैं.
पीएम मोदी ने ज्वाइन किया WhatsApp चैनल (PM Modi Joins WhatsApp Channel)
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WhatsApp Channels जॉइन कर लिया है. उन्होंने WhatsApp चैनल पर पहला अपडेट रिलीज करते हुए बताया कि वो WhatsApp community जॉइन कर रहे हैं. इस पोस्ट में पीएम मोदी ने नई ससंद की पहली तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पीएम मोदी अपनी डेस्क पर बैठे काम करते दिख रहे हैं.
कोई भी बना पाएगा अपना चैनल (Anyone can creat WhatsApp Channel)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह एक ओपन फॉर ऑल चैनल है. यानी की कोई भी इस प्लेटफॉर्म पर अपना चैनल बना सकता है. इस पर एक बार पोस्ट करने के बाद वो पोस्ट आपको 30 दिनों तक दिखाई देती रहेगी, जिसके बाद ही आप चेंज कर पाएंगे. इसकी के साथ WhatsApp के मैसेज को भी ऑटोमेटकली डिलीट कर पाएंगे. WhatsApp चैनल के पोस्ट और मैसेज पर यूजर्स इमोजी से रिएक्शन दे पाएंगे, जैसे की पीएम मोदी की पोस्ट पर अब तक 86 हजार से ज्यादा दे चुके हैं.
मोबाइल नंबर की नहीं पड़ेगी जरूरत (To Create WhatsApp Channel there is no need of number)
यूजर की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए WhatsApp ने इसे नंबर फ्री रखा है. यानी WhatsApp चैनल बनाने के लिए यूजर्स को मोबाइल नंबर की जरूरत नही होगी. यूजर का नंबर किसी को भी नहीं दिखेगा. ऐसे में बिना मोबाइल नंबर से WhatsApp चैनल बना पाएंगे.
अगर आप अन्य किसी सेलेब्रिटी को को ढूंढना चाहते हैं, तो उन्हें सर्च में जाकर ढूंढ सकते हैं. WhatsApp पर चैनल्स को कैटेगराइज किया गया है, जिसमें ALL, Most Active, Popular, New व India का ऑप्शन मिलेगा.
WhatsApp पर कैसे बनाएं चैनल? (How to create whatsapp channel)
- सबसे पहले WhatsApp को अपडेट करें.
- अब Updates Tab पर टैप करें.
- फिर आपको Channels ऑप्शन दिखेगा, इसके सामने + आइकन पर टैप करें.
- अब Find Channels और New Channel नजर आएगा.
- इसमें New Channel ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें Continue ऑप्शन पर टैप करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:38 AM IST