World Social Media Day 2021: कमाल के हैं ये 5 मेड इन इंडिया एप्स, चाइनीज एप को देते हैं कड़ी टक्कर
हर साल 30 जून को वर्ल्ड सोशल मीडिया डे (World Social Media Day) मनाया जाता है. आज के दौर में सोशल मीडिया का क्रेज हर किसी को चढ़ा हुआ है. छोटे से बड़ा काम सब शॉपिंग, कम्यूनिकेशन, ब्रैंड प्रमोशन और अपने दोस्तों और परिवार वालों से जुड़ने जैसी तमात चीज़े सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी हो जाती हैं. बता दें 1997 में पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, Sixdegress लॉन्च किया गया था, जिसकी स्थापना एंड्रयू वेनरिच (Andrew Weinreich) ने की थी. दरअसल कुछ भारतीय ऐप हैं जो पीएम मोदी (PM Modi) की तरफ से आत्मानिर्भर भारत अभियान की घोषणा करने से पहले थे और जिसने कई कंज्यूमर का ध्यान आकर्षित किया है. सुरक्षा कारणों को देखते हिए पीएम मोदी ने देश में टिकटोक (TikTok) को बंद कर दिया था, जिसके बाद से ही आत्मानिभर भारत इनोवेशन ऐप (Atmanirbhar Bharat Innovation App) चुनौती के रूप में लॉन्च किए गए. आज ये सभी एप्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.