Pegasus Spyware से हो जाएं सावधान, फोन के कैमरे से लेकर मैसेज तक पर रख रहा है नजर- बचने के उठाएं ये 5 कदम
Pegasus Spyware से यूजर्स को अपने फोन और बाकी डिवाइसेस को हैकिंग से बचाने के लिए Cyber Security के कुछ बेसिक स्टेप्स पता होने चाहिए.
आपके फोन में कोई 24 घंटे नजर रख रहा है, लेकिन आपको इसकी खबर तक नहीं है. बचाव के लिए आपको Pegasus Spyware से सावधानी बरतनी होगी. फोन का कैमरा हो चाहे फोन के मैसेज हर चीज पर साइबर फ्रॉड की पैनी नजर है. इससे आपको काफी खतरा हो सकता है. बचाव के लिए आपको हम कुछ स्टेप्स बताएंगे, जिसके जरिए आप अपने मोबाइल फोन को प्रोटेक्ट कर सकते हैं.
दरअसल आज हम आपको बताएंगे कि आखिर यह Spyware है क्या? आप इस फ्रॉड से कैसे अपने स्मार्टफोन और दूसरे डिवाइस को पल पल के लिए सुरक्षित रख सकते हैं? आइए इस पेगासस (Pegasus) और स्पाइवेयर (Spyware) से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब जानते हैं.
आपके फोन और डिवाइस से क्या-क्या चुरा सकते हैं?
कोई भी वायरस आपके डिवाइस की मौजूदा जानकारी को चुराने में कामयाब हो सकता है. (how to detect pegasus spyware) इसके अलावा मैसेज ही नहीं साइबर आपकी कॉल को भी सुन सकता है. आपको लगता होगा की Encrypt करने से आपकी ईमेल आईडी, सोशल मीडिया पोस्ट, कॉल लॉग, वॉट्सएप या टेलीग्राम जैसे एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड मैसेज सेफ हैं, लेकिन ऐसे बिल्कुल नहीं है, वो आप की हर चैट, पोस्ट और Id's पर निगरानी रख रहा है.
किन- किन चीज़ों से है आपको खतरा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोन का पासवर्ड हो या फिर कॉन्टैक्ट यूजर नेम, पासवर्ड, नोट्स हो या डॉक्यूमेंटस के लिए अलावा फोटो, वीडियो और साउंड रिकॉर्डिंग ये सब Spyware चुराने में कामयाब हो सकता है. (pegasus spyware news in hindi) स्पाइवेयर की नजर स्मार्टफोन, स्मार्ट डिवाइसेस के कैमरे और Microphone पर भी होती है, जिसे वो स्टार्ट भी कर सकते हैं.
Spyware से बचने के तरीके
सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन और बाकी डिवाइसेस को हैकिंग से बचाने के लिए Cyber Security के कुछ बेसिक स्टेप्स पता होने चाहिए.
- सबसे पहेल अपने फोन और डिवाइस के Software को अप टू डेट रखें.
- इसके लिए अपनी सेटिंग में जाकर automatic updates को एक्टिवेट कर दें.
- खतरा उनको ज्यादा रहता है जो 5 साल से इस एक पुराने डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं.
- Password एकदम यूनीक रखें, जिससे कोई अंदाजा भी ना लगा सके.
- पासवर्ड मैनेजर जैसे LastPass or 1Password इस काम को आसान सकते हैं.
- अपने फोन में संभव हो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (two-factor authentication) को शुरू कर दें.
- अगर आपको कोई लिंक भेज रहा है, जो आपके काम का नहीं है उस पर क्लिक न करें.
- डिसअपियरिंग मैसेज (disappearing messages) या ऐसी दूसरी सेटिंग को एक्टिवेट कर दें.
Apple और Google आपको रख सकते हैं सेफ
दरअसल एप्पल और गूगल काफी सावधानी बरतते हैं. ऐसी बड़ी कंपनियां Spyware के हर गलत काम पर पैनी नजर रखती है. ये कंपनी सालों से अपने स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम पर सुरक्षा में सुधार कर रही हैं, लेकिन Pegasus और इस जैसी Malware कंपनी को पूरी तरह नाकाम नहीं किया जा सका है. (how to protect your phone from virus) इसका शिकार बड़ी-बड़ी Cloud Companies भी अपने सर्वर को ऐसे हमलों से बचाने में जुटी हैं. आप अपने गूगल और एप्पल आईडी में जरूरी चीज़ों को सेफ कर सकते हैं. यहां से आपका डाटा कहीं भी चोरी नहीं किया जा सकेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
03:45 PM IST