OpenAI ChatGPT का तेजी से हो रहा है इस्तेमाल, एक महीने में इतना ज्यादा किया गया डाउनलोड
OpenAI ChatGPT Revenue: ChatGPT के डाउनलोड और रेवेन्यू में काफी तेजी देखने को मिली है और अभी भी वृद्धि जारी है और OpenAI का AI ChatBot 23 मिलियन डाउनलोड (सितंबर तक) तक पहुंच गया है.
OpenAI ChatGPT Revenue: इन दिनों चैटजीपीटी का इस्तेमाल काफी तेजी से हो रहा है. इस नई टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों को काम आसान हो पा रहा है. चाहें भी लोगों को PPT बनानी हो, Article लिखवाना हो या फिर किसी भी चीज की डीटेल जाननी हो. ChatGPT हर एंगल से मदद करता है. इसका सबसे बड़ा एग्जांपल है कि चैटजीपीटी के दो महीने का डेटा. बता दें, ChatGPT के डाउनलोड और रेवेन्यू में काफी तेजी देखने को मिली है और अभी भी वृद्धि जारी है और OpenAI का AI ChatBot 23 मिलियन डाउनलोड (सितंबर तक) तक पहुंच गया है.
एक महीने के अंदर तेजी से डाउनलोड हुआ OpenAI
टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, एपटोपिया की तरफ से AI App मार्केट के एनालिसेस के अनुसार, मई में Apple App स्टोर पर अपने पहले महीने में, इसने 3.9 मिलियन डाउनलोड को पार कर लिया और जून तक 15.1 मिलियन तक पहुंच गया. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि मोबाइल डिवाइस पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल मई में 1.34 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स से बढ़कर सितंबर तक 38.88 मिलियन हो गया है.
इतनी हुई कमाई
ChatGPT का मोबाइल ऐप उपभोक्ता खर्च के मामले में AI चैटबॉट मार्केट से काफी आगे निकल रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है, "इसके लॉन्च के महीने के दौरान यह 352,929 डॉलर से बढ़कर सितंबर तक 1.98 मिलियन डॉलर और 24 अक्टूबर तक लगभग 2.39 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके CEO सैम ऑल्टमैन के अनुसार, ChatGPT डेवलपर OpenAI कथित तौर पर इस साल 1.3 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू कमाने जा रहा है. सूत्रों का हवाला देते हुए द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट समर्थित AI कंपनी जाहिर तौर पर मंथली 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का प्रोडक्शन कर रही है, जो इस साल की शुरुआत से 30% ज्यादा है.
रिपोर्ट में कहा गया है, "OpenAI हर साल 1.3 बिलियन डॉलर की गति से रेवेन्यू उत्पन्न कर रहा है, CEO सैम ऑल्टमैन ने इस सप्ताह कर्मचारियों को बताया." 2022 के लिए कंपनी का रेवेन्यू सिर्फ 28 मिलियन डॉलर था.
रिपोर्ट के अनुसार, "कंपनी की तरफ से फरवरी में ChatGPT का पेड वर्जन लॉन्च करने के बाद से राजस्व की गति, मुख्य रूप से इसके कन्वर्सेशनल चैटबॉट की सदस्यता से, उल्लेखनीय वृद्धि हुई है." कथित तौर पर ओपनएआई मौजूदा शेयरों की बिक्री के माध्यम से 80-90 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर फंड जुटा रहा है.
06:10 PM IST