OnePlus Open की पहली झलक, लुक-डिजाइन के साथ कुछ फीचर्स भी हुए लीक- लॉन्चिंग कन्फर्म
OnePlus Open Launch Date Confirm in india: कंपनी ने X पर अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट कर बताया कि वो 'Opening Soon'. तस्वीर में देखिए कैसा है वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन का लुक.
OnePlus Open Launch Date Confirm: वनप्लस (OnePlus India) ने अपने मचअवेटेड स्मार्टफोन OnePlus Open की एक तस्वीर शेयर कर दी है. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग भी कन्फर्म की. इसकी के साथ वनप्लस फोल्डेबल स्मार्टफोन्स मार्केट में उतरने जा रहा है. कंपनी के इस स्मार्टफोन की चर्चा मार्केट में काफी दिनों से थी. आखिरकार कंपनी ने एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट कर बताया कि वो 'Opening Soon'. हालांकि तस्वीर पूरी शेयर नहीं की गई है, वो लॉन्चिंग के समय ही आएगी. लेकिन लुक-डिजाइन से साफ पता लग रहा है फोन काफी क्लासी होने वाला है. आइए जानते हैं इसके लीक फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस.
लीक फीचर्स के मुताबिक, इस फोन में 7.82 इंच का OLED प्राइमरी डिस्प्ले मिल सकता है. जबकि कवर डिस्प्ले का साइज 6.31 इंच हो सकता है. दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं. इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.
OnePlus ने फाइनली बड़े इंतजार के बाद अपने एक्स हेंडल पर OnePlus Open की लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है. पोस्ट कर कंपनी ने लिखा कि “A true OnePlus experience awaits. Opening Soon.” पोस्ट में वनप्लस ओपन का पोस्टर शेयर दिया गया है. इस पोस्टर में फोन की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें वनप्लस ओपन का ब्लैक कलर ऑप्शन देखा जा सकता है. इसके अलावा, यह फोन सेमी-फोल्डेबल मैनर में पेश किया जा सकता है. पोस्टर में इस इसके अलावा, फोन के बाएं किनारे पर अलर्ट स्लाइडर देखा जा सकता है, वहीं दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को जगह दी गई है.
OnePlus Open के लीक स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
लॉन्च से पहले ही इस मचअवेटेड स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. ऐसी चर्चा है कि इस फोल्डेबल फोन में 7.82 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2,440×2,268 पिक्सल है. इसके अलावा, फोन का बाहरी डिस्प्ले 6.31 इंच का होगा, जिसका रेजलूशन 1,116 x 2,484 पिक्सल है. दोनों ही डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिल सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी, 48MP का सेकेंडरी और 64MP का टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल जूम के साथ शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP कैमरा मिल सकता है. फोन की बैटरी 4,805mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. सिर्फ फीचर्स ही नहीं फोन की कीमत भी ऑनलाइन सामने आ चुकी है. कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 1,20,000 रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:57 PM IST