108MP कैमरे, 8GB रैम और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 3 Lite, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन सहित सबकुछ
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G launch: वनप्लस का मिड रेंज किफायती स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G भारत में लॉन्च हो गया. आइए जानते हैं इसके स्मार्टफोन के सभी खास फीचर्स.
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G launch: वनप्लस ने अपना किफायती स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G आज भारत में लॉन्च कर दिया है. ये फोन पिछले साल आए Nord सीरीज के OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का अपग्रेड वर्जन है, जो कि एक मिड रेंज स्मार्टफोन है. अपने ग्लॉशी फिनिश और स्टाइलिश लुक के साथ ये फोन दो कलर ऑप्शन में आता है. OnePlus का ये स्मार्टफोन 6.72 इंच की डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलती है. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में यूजर्स के लिए 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बैटरी है. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ.
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: फीचर्स
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के खास फीचर्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 8 GB RAM + 256 GB तक स्टोरेज ऑप्शन है. हालांकि इसके RAM को 16GB तक (8GB+8GB) वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है. इसके स्टोरेज को भी 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: कैमरा
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का है. सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके साथ ही आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: क्या है कीमत?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वनप्लस ने अपने नॉर्ड सीरीज के स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को 19,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया है. इसके 8 GB RAM + 128 GB वेरिएंट के लिए आपको 19,999 रुपये और 8 GB RAM + 256 GB वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये देने होंगे.
Now you know!
— OnePlus India (@OnePlus_IN) April 4, 2023
The #LargerThanLife #OnePlusNordCE3 is here, starting at ₹19,999. pic.twitter.com/h2deZx7sMY
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: कब है पहली सेल
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को दो कलर ऑप्शन पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे में लॉन्च किया गया है. इसे आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की पहली सेल 11 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी. जहां आप इसे 18,999 के ऑफर के साथ खरीद सकते हैं.
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: ऑफर्स
OnePlus अपने कस्टमर्स को Nord CE 3 Lite 5G पर लॉन्च ऑफर्स भी दे रही है. अगर आप ICICI कार्ड और EMI पर इसे खरीद रहे हैं, तो 1000 रुपये तक बचा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:11 PM IST