OnePlus 9 RT की सेल डेट, फीचर्स, डिजाइन से उठा पर्दा, 13 अक्टूबर को लॉन्च में मिलेंगे ये जबरदस्त स्पेसिफिकेशन
OnePlus 9RT Launch 2021: वनप्लस स्मार्टफोन को कंपनी कल पेश कर रही है. इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भी कल से ही शुरू हो जाएगी. नीचे दी गई डिटेल में जानते हैं इसकी डिजाइन, फीचर्स और तमाम जानकारी के बारे में.
OnePlus 9RT Launch 2021: OnePlus 9 RT स्मार्टफोन का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में कंपनी इसे कल यानि 13 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है. लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है. इस फोन के कुछ फीचर्स, सेल डेट, डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी डिटेल.
OnePlus 9RT स्क्रीन टीजर
OnePlus ने कंफर्म किया है कि वनप्लस 9आरटी में बेहतर कूलिंग सिस्टम और 600Hz अल्ट्रा सेंसटिव टच, जो काफी कम लेटेंसी पर काम करेगा. वनप्लस के अपकमिंग फोन को लेकर काफी कंफ्यूजन है कि यह किस ओएस पर काम करेगा. डिजिटल चैट स्टेशन ने कहा था कि यह फोन ColorOS 12 बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा. वनप्लस 9आरटी की चीन में कीमत CNY 2,000 (लगभग 23,250 रुपये) से लेकर CNY 3,000 ( करीब 34,800 रुपये) तक हो सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
OnePlus 9 RT सेल डेट और कलर वैरिएंट
कंपनी की तरफ जारी किए गए कई टीजर्स में से एक में बताया गया है कि OnePlus 9 RT की सेल चीन में 19 अक्टूबर को शुरू हो जाएगी. फोन की प्री बुकिंग 13 अक्टूबर यानी लॉन्चिंग के दिन ही शुरू कर दी जाएगी. टीजर में यह भी बताया गया है कि कंपनी अपने इस फोन को 2 कलर वेरिएंट ब्लैक और ग्रे में लॉन्च करेगी.
खबरों के अनुसार, इस फोन को भारत में भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. उम्मीद की जा रही है कि चीन में लॉन्च होने के बाद यह फोन भारतीय बाजार में एंट्री ले लेगा.
OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में Samsung का E4 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जाएगा. यह प्रोसेसर कंपन की 9 सीरीज के दो अन्य फोन OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में भी दिया गया है. इसके अलावा फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 के साथ आएगा.
OnePlus 9RT का कैमरा
कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि उसके इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है. यह 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. फोन के साथ बॉक्स में चार्जर भी मिलेगा. OnePlus 9 RT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसके बैक में 50MP का कैमरा लगा होगा.
बता दें कि 13 अक्टूबर को कंपनी OnePlus 9 RT फोन के साथ-साथ नए true wireless stereo (TWS) इयरबड्स OnePlus Buds Z2 भी लॉन्च कर रही है. इसकी सेल भी 19 अक्टूबर से शुरू हो सकती है और यह भी 13 अक्टूबर से प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. इन दोनों प्रोडक्ट के सभी स्पेसिफिकेशन और सटीक कीमत लॉन्चिंग के दिन ही पता चलेगी.
10:45 AM IST