Budget Smartphone: भारत में लॉन्च हुआ Nokia C20 Plus, एक बार चार्ज में चलेगा 2 दिन, जानिए इसकी कीमत
Nokia C20 Plus Smartphone: सोमवार को नोकिया कंपनी ने अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Nokia C20 Plus भारतीय बाजार में उतारा और इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी है.
Nokia C20 plus भारत में लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स (Nokia Website)
Nokia C20 plus भारत में लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स (Nokia Website)
Nokia C20 Plus Launch in India: अगर आप पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो नोकिया सी20 प्लस (Nokia C20 Plus) पर एक बार नजर मार सकते हैं. कंपनी ने सोमवार को ही इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में उतारा है और एक महीने पहले करीब इस फोन को चीन में पेश किया गया था. ये फोन काफी किफायती बताया जा रहा है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप (Dual Rear Camera Setup) और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (Octa Core Processor) दिया गया है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि ये स्मार्टफोन एक सिंगल चार्ज पर 2 दिन की बैटरी लाइफ देता है.
Nokia C20 का अपडेट है ये फोन
कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन Nokia C20 का ही अपडेट वर्जन सामने रखा है और इसे Nokia C20 Plus के नाम से पेश किया है. Nokia C20 अप्रैल महीने में ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया था लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इस फोन को भारत में नहीं लॉन्च किया गया था. Nokia C20 स्मार्टफोन के साथ-साथ भारत में Nokia C01 Plus, Nokia C10 और Nokia XR20 लॉन्च किया गया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Nokia C20 Plus के स्पेशिफिकेशन
- 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले
- Aspect Ratio 20:9
- Octa Core Unisoc SC9863a प्रोसेसर
- RAM - 2GB/3GB, Storage - 32GB, Expendable up to - 256GB
- Dual Rear Camera- 8MP+2MP
- Selfie or Front Camera - 5MP
- Connectivity - 4G LTE, BT- 4.2
- माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम का ईयरफोन जैक
- 4,950mAh की बैटरी और 10W का सपोर्ट
Nokia C20 Plus की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में इसे कीमत काफी कम है, इसलिए इसे बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन कहा जा रहा है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी है. इस कीमत पर आपको 2GB RAM वाला वैरिएंट मिलेगा. अगर आपको 3GB+32GB स्टोरेज वाला वैरिएंट खरीदना है तो इसके लिए आपको 9,999 रुपए खर्च करने होंगे. ये स्मार्टफोन ब्लू और ग्र दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध है. 9 अगस्त यानी सोमवार से स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है.
01:59 PM IST