Nokia के स्मार्टफोन हुए 1500 रुपये तक सस्ते, इस बैंक के कार्ड पर मिलेगा 15% कैशबैक
Nokia: कंपनी ने Nokia 1, Nokia 2.1 और Nokia 6.1 Plus के 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत में 1,000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक की कटौती की है.
अगर आप नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन के दीवाने हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. नोकिया ब्रांड नाम से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने कुछ स्मार्टफोन के कीमतों में कटौती की है. इसमें ये स्मार्टफोन आप 1500 रुपये तक कम कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने Nokia 1, Nokia 2.1 और Nokia 6.1 Plus के 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत में 1,000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक की कटौती की है.
नई कीमतें 4 अप्रैल से ही लागू हो चुकी हैं. Nokia 1 की नई कीमत अब 3,999 रुपये है. पहले इसकी कीमत 4999 रुपये थी. इस कीमत के बाद इस स्मार्टफोन का मुकाबला शाओमी के Redmi Go से होगा. रेडमी गो 4,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. NokiaPowerUser की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कीमतों में कटौती की जानकारी सभी रिटेल पार्टनर वितरकों को दे दी है.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक अन्य स्मार्टफोन नोकिया 2.1 अब एक हजार रुपये कम पर 5,4999 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह, Nokia 6.1 Plus( 6GB RAM) वेरिएंट 1,500 रुपये की कमी की गई है. बीजीआर की खबर के मुताबिक, यह स्मार्टफोन अब 18,499 रुपये के बजाए 16,999 रुपये की कीमत में बाजार में उपलब्ध है.
जी बिजनेस वीडियो यहां देखें:
कार्ड पर शानदार कैशबैक
अगर आप 5 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 के बीच पाइनलैब के माध्यम से निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से मासिक किस्त बनवाते हैं तो आप 15 प्रतिशत का शानदार कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. आप अगर चाहें तो उपर्युक्त स्मार्टफोन की कीमत की सूची ऑनलाइन भी देख सकते हैं.
07:03 PM IST