दुनिया का सबसे पतला IP68 Rated 5G फोन! Motorola edge 40 में 360° एंगल कैमरा के अलावा मिलेगा बहुत कुछ- जानिए कीमत
Motorola Edge 40 5G phone: लॉन्च के साथ-साथ कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस बुक करने के लिए कस्टमर्स को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर जाना होगा.
Motorola Edge 40 5G phone: Motorola ने इंडियन मार्केट में अपने मचअवेटेड फोन लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का स्लिमेस्ट और दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे पता IP68 रेटिंग वाला 5G स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसे कई कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है. इसके अलावा ये Mediatek Dimensity 8020 प्रोसेसर से लैस है. लॉन्च के साथ-साथ कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस बुक करने के लिए कस्टमर्स को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर जाना होगा. यहां जानिए फोन से जुड़ी कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Motorola Edge 40 की कीमत और उपलब्धता
मोटो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को मार्केट में 29,999 रुपए में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल 30 मई से शुरू हो जाएगी. कस्टमर्स इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
Motorola Edge 40 कलर ऑप्शंस
कंपनी ने इस स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस के साथ उतारा है. इनके नाम Eclipse Black, Nebula Green और Lunar Black हैं.
Motorola Edge 40 डिस्प्ले
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Moto का ये स्मार्टफोन पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 144Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. इस फोन में 6.55 इंच की Full HD+ स्क्रीन दी गई है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500निट्स है और पिक्सल रेजलूशन 2400*1080 है. इसकी स्क्रीन HDR 10+ सपोर्ट के साथ आती है. इस स्मार्टफोन को आप किसी भी एक्सटर्नल डिवाइसे जैसे कि टीवी और डेस्कटॉप डिस्प्ले के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी हेल्प से आप ऐप यूज करने से लेकर वीडियो कॉल्स तक कर सकते हैं.
Motorola Edge 40 स्टोरेज और कनेक्टिविटी
इस डिवाइस में 8GB RAM और 256GB Storage मिलता है. डिवाइस को लॉक-अनलॉक करने के लिए मिलता है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर. इसमें 14 5G बैंड्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें Wifi 66 नेटवर्क की कनेक्टिविटी मिलती है, जो आपकी फाइल को तेजी से और हाई रेजोल्यूशन वीडियोज को भेजने में मदद करता है.
Motorola Edge 40 कैमरा
कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. माइक्रो विजन के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और सेल्फी-वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है. इसमें ऐसा कैमरा फीचर मिलता है, जिससे रिकॉर्ड करते टाइम 360 डिग्री एंगल व्यू कवर हो जाता है. इसके अलावा Quad Pixel technology की मदद से ये सेल्फी क्लिक करते टाइम रेजोल्यूशन को बढ़ा देता है.
Motorola Edge 40 बैटरी
बैटरी की बात करें, तो इसमें वो 4400mAh दी गई है. ये 68W टर्बोपावर के साथ 10 मिनट में चार्ज हो जाती है. फोन इस सगमेंट में 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाला पहला फोन है.
Motorola Edge 40 प्रोसेसर
ये Android 13 पर रन करता है. इसमें Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं. ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर से लैस है. वॉटर प्रोटेक्शन के लिए इसमें IP68 Underwater Protection मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
खबर अपडेट हो रही है.
01:18 PM IST