Motorola G14 Review: बजट में कम, कितना दम?
Motorola G14 Review: अगर आप फोन में कई सारे काम एक साथ करते हैं तो उस मामले में ये स्मार्टफोन्स बढ़िया है. लेकिन गेमर्स के लिए ये उतना खास नहीं. फोटोग्राफी, बैटरी परफॉर्मेंस में कैसे है ये स्मार्टफोन, जानिए इस रिव्यू में.
Motorola G14 Review: Motorola ने इंडियन मार्केट में बीते कुछ महीनों में कई स्मार्टफोन्स पेश किए. इनमें से हमारे पास एक डिवाइस रिव्यू के लिए आई. इसका नाम है Motorola G14. फोन इतना हल्का है कि आपको महसूस होगा ही नहीं कि आपने कैरी किया हुआ है. और यही बात यूजर्स को अच्छी लगती है कि फोन जितना लाइट वेट हो उतना अच्छा लगता है. ये Budget Segment के अंदर आता है, जिसे हमने कई दिनों तक इस्तेमाल किया. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में कि इस फोन के साथ हमारा डेली एक्सपीरियंस कैसा रहा. यानी हमें इस फोन में कौन-कौन सी खासियत लगी और खामियां देखने को मिली, जिससे कि आपको भी अंदाजा हो जाएगा कि फोन खरीदें या फिर नहीं.
डिजाइन- साधा-सिंपल (Moto G14 Design)
डिजाइन की बात करें तो मुझे तो ये फोन बढ़िया लगा. जैसे ही मैंने इसे अनबॉक्स किया...इसका बैक लुक मुझे काफी शानदार लगा. साइड में अलग से फ्रेम किए हुए दो कैमरा, ग्लॉसी और शाइनी बैक पैनल. दिखने में ओवरऑल ये काफी अट्रैक्टिव लगा. हमारे पास इस फोन का स्काई ब्लू कलर वेरिएंट है, जो कि काफी कूल कलर है.
वजन- बेहद हल्का (Moto G14 Weight)
फोन को हाथ में लेने से पता ही नहीं लगा कि मैंने कोई फोन पकड़ रखा है. क्योंकि अब तक मैंने जितने भी फोन कैरी किए हैं उनमें वजन ज्यादा दिखता है. ये सूपर प्रीमियम और कलरफुल डिजाइन वाला फोन आप बिना कवर के भी यूज कर सकते हैं. लेकिन प्रोटेक्शन के लिए हमारी सलाह से कवर जरूर यूज करें, क्योंकि ये थोड़ा सा स्लिपरी है.
क्या हैं कनेक्टिविटी (Moto G14 Connectivitiy)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कनेक्टिविटी के लिए फोन में राइट साइड में वॉल्यूम बटन और पावर बटन है. बैक पैनल में बढ़िया लुक दिया गया है. पावर बटन में ही सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेट है. लेफ्ट साइड में सिम कार्ड ट्रे है तो वहीं बॉटम में USB Type- C Port, स्पीकर ग्रिल और प्राइमरी माइक्रोफोन है. फोन के टॉप में 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक है, जहां Dolby Atmos के स्पीकर्स की ब्रांडिंग दी हुई है. फोन के बैक पैनल पर फोन के बीचों-बीच मोटोरोला कंपनी का लोगो है तो वहीं पिछले हिस्से में ऊपर की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा मॉड्यूल भी है.
बड़ी डिस्प्ले- हर काम होगा पूरा (Moto G14 Display)
इसके डिस्प्ले की बात करूं तो इस बजट फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो की काफी सही है. इतनी बड़ी डिस्प्ले में आप मूवी एंजॉय करने से लेकर ऑफिस के काम तक पूरे कर सकते हैं. रिफ्रेश रेट इसमें 60Hz है, जो कि आपको निराश कर सकता है, लेकिन इस बजट में ज्यादा उम्मीद करना भी ठीक नहीं है.
बिंज वॉचिंग के लिए लाजवाब है फोन (Moto G14 Binge Watching)
फोन के कलर्स और थीम भी बढ़िया है. व्यूइंग एक्सपीरियंस की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान हमने फोन में नेटफ्लिक्स पर घंटों तक मूवीज और वेब सीरीज देखीं. एंटरटेनमेंट के मामले में इस फोन में मेरा पूरा साथ दिया. बजट के हिसाब से इस फोन की डिस्प्ले ने हमें किसी भी मामले में निराश नहीं किया.
मल्टीटास्किंग के ही भी जबरदस्त है (Moto G14 Processor)
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में UNISOC T616 OCTA Core प्रोसेसर, 4GB RAM, 128GB इंटरनल स्टोरेज है. अगर इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो बेसिक यूज जैसे कि Binge Watching, Voice-Video Calling, Texting के लिए ये फोन काफी अच्छा है, लेकिन वहीं अगर आपको हैवी गेमिंग या मल्टीटास्किंग करनी हो तो उसके लिए थोड़ा सोचना पड़ेगा. या फिर हम सजेस्ट करते हैं Motorola का G40 Fusion.
बेसिक गेमिंग के लिए शानदार है (Moto G14 Gaming)
हमने जब इसमें BGMI, Subway Surfers जैसे गेम्स जब खेले, तो गेमिंग के दौरान Subway Surfers तो अच्छा ऑप्शन है, लेकिन 30 मिनट तक BGMI खेलते वक्त थोड़ा हीटिंग का इश्यू आया. दरअसल बेसिक गेम खेलने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई। यह फोन हैवी गेमिंग के लिए नहीं बना है। फोन पर थोड़ी बहुत गेमिंग करना ही सही रहेगा
धांसू है कैमरा (Moto G14 Camera)
कैमरा जो कि आज के लाइफस्टाइल के हिसाब से सबसे बढ़िया फीचर. डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस ये फोन Day की पिक्चर्स काफी बढ़िया कैप्चर करता है. पिक्चर्स में डीटेल्स और कलर्स बखूबी नजर आते हैं. जहां एक ओर दिन की रोशनी में इस हैंडसेट से खींचे गए शॉट्स बढ़िया डीटेल के साथ कैप्चर हुए तो वहीं दूसरी तरफ लो लाइट में लिए गए शॉट्स में डीटेल की कमी लगी. यानी नाइट्स शॉट्स से बहुत ज्यादा उम्मीद रखना सही नहीं रहेगा. नाइट शॉट्स बहुत ज्यादा क्लियर नहीं आते हैं.
बैटरी (Moto G14 Battery)
इसमें 5000mAh बैटरी है, जो कि मुझे Enough लगी. फोन की बैटरी लाइफ काफी दमदार है. हैवी रिफ्रेश रेट न होने से और प्रोसेसर हल्के होने से फोन को मॉडरेट यूज करने पर दो दिन तक बैटरी लाइफ साथ दे सकती है. वहीं, चार्जिंग स्पीड की बात करें तो इसे फुल चार्ज करने में करीब ढ़ाई घंटे तक का समय लगता है.
हमारा फैसला (Moto G14 Verdtict)
जिन यूजर्स को 10,000 से अंदर का स्मार्टफोन चाहिए वो इस 9,999 वाले फोन को खरीद सकते हैं. अगर उन्हें फोन में केवल लाइट काम ही करने है, तो ये उनके लिए बेस्ट फोन है. इसमें बढ़िया डे लाइट फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी और बढ़िया बैटरी लाइफ है, जो इसे शानदार बनाती है. लेकिन फोन की स्लो चार्जिंग स्पीड, लो नाइट फोटोग्राफी आपको निराश कर सकती है. उसके लिए बेहतर होगी कि आप इसके Motorola G40 Fusion को खरीदने का फैसला करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:04 PM IST