पावरफुल कैमरा, दमदार बैटरी के साथ पेश हुआ Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन, जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ
Xiaomi 13 pro smartphone launched in India: इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला होता है भारतीय बाजार में शामिल एप्पल, वीवो, सैमसंग और ओप्पो जैसी कंपनियों के प्रीमियम डिवाइसेस के साथ. आइए जानते हैं फोन से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Xiaomi 13 pro smartphone launched in India: Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में Leica ब्रांडिंग का कैमरा और क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. ये कर्व्ड स्क्रीन के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी के साथ आता है. इसका सीधा मुकाबला होता है भारतीय बाजार में शामिल एप्पल, वीवो, सैमसंग और ओप्पो जैसी कंपनियों के प्रीमियम डिवाइसेस के साथ. आइए जानते हैं फोन से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Xiaomi 13 Pro Specifications
शाओमी 13 प्रो के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें Leica द्वारा तैयार किया गया ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 1 इंच का 50MP का प्राइमरी सेंसर है, जो हाइपर OIS और Octa-PD फेस फोकसिंग सपोर्ट करता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में मिलेगा 50MP का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस. वहीं सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.
With the #Xiaomi13Pro, made possible by the XiaomiXLeica Partnership, we have left no stone unturned to ensure you get the best.
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) February 26, 2023
To get your hands on the ultimate flagship, come back on 28th Feb, 12 noon to know more! pic.twitter.com/IIX0uElgWk
Xiaomi 13 Pro प्रोसेसर और डिस्प्ले
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Processor
- 12GB LPDDR5X RAM
- 512GB इंटरनल स्टोरेज
- MIUI 14 OS
- 6.73 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले
- रिफ्रेश रेट 120Hz
- पीक ब्राइटनेट 1900 निट्स
- HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट
Xiaomi 13 pro बैटरी
शाओमी 13 प्रो की बैटरी की बात करें, तो इसमें 4,820mAh की बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी को 50W वायरलैस और 120W वायर फास्ट चार्जिंग के जरिए चार्ज किया जा सकता है.
Xiaomi 13 Pro की कीमत
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
हालांकि अभी तक शाओमी के 13 प्रो की भारतीय कीमत का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर फोन की माइक्रो साइट एक्टिव हो गई है, जिससे जानकारी मिली है कि 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे प्राइस की अनाउंसमेंट की जाएगी. ग्लोबली प्राइस की बात करें, तो Xiaomi 13 pro की कीमत 1299 यूरो यानी की 1,13,887 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:22 AM IST