लीक हुई Samsung Galaxy Z Flip 5 की तस्वीरें, आने से पहले ही छा गया फोन- जानें इस बार क्या-क्या मिल रहा है
Samsung Galaxy Z Flip 5 Images leak: Oppo Find N2 Flip को टक्कर देने के लिए सैमसंग पीछे कैसे रह सकता है. ऐसी चर्चा है कि सैमसंग जल्द ही Samsung Galaxy Z Flip 4 लॉन्च कर सकता है.
Samsung Galaxy Z Flip 5 Images leak: सैमसंग ने पिछले साल ही अपने Samsung Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. वहीं इसे टक्कर देने के लिए ओप्पो ने भी मार्केट में अपने Oppo Find N2 Flip को उतार दिया है. इन दोनों के ही कवर डिस्प्ले में काफी ज्यादा अंतर है. जहां Z Flip 4 की डिस्प्ले 1.9 इंच है, तो Find N2 Flip की 3.26 इंच है. दोनों ही फोन दिखने में काफी अलग है. लेकिन इसे टक्कर देने के लिए सैमसंग पीछे कैसे रह सकती है. ऐसी चर्चा है कि सैमसंग जल्द ही ओप्पो को टक्कर देने के लिए Samsung Galaxy Z Flip 4 लॉन्च कर सकता है, वो भी एक नहीं...दो-दो कवर डिस्प्ले के साथ. आइए जानते हैं कैसा दिखने वाला है फोन.
टिप्स्टर SuperRoader के अपने ट्विटर हैंडल पर Samsung Galaxy Z Flip 5 की कुछ कॉन्सेप्ट तस्वीरें शेयर की है. इन पिक्चर्स में साफ देखा जा सकता है कि नया फोन किस डिजाइन के साथ आएगा. सैमसंग के इस अपकमिंग फ्लिप फोन में एक नहीं दो-दो कवर डिस्प्ले मिलेंगी. Flip फोन के बैक पैनल को दो हिस्सों में देखा जा सकता है. टॉप पार्ट में डुअल-रियर कैमरा सेटअप LED Flash के साथ देखा जा सकता है. इसके अलावा, टॉप पैनल पर एक छोटा कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है. इस डिस्प्ले में समय, बैटरी स्टेटस और AR इमोजी देखी जा सकती है.
#GalaxyFlip5https://t.co/jPP7vuy1UY pic.twitter.com/VrMxRvbO2B
— SuperRoader (@RoderSuper) March 18, 2023
बैक पैनल पर मिलेगी स्क्वायर शेप की कवर डिस्प्ले
वहीं बाकि के बैक पैनल पर अगर आप देखें, तो वहां स्क्वायर शेप में कवर डिस्प्ले दिया हुआ है, जिसका साइज 3.4 इंच हो सकता है. इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 1:1.038 हो सकता है. अंदाजा लगाएं, तो जाहिर है इस स्क्रीन का इस्तेमाल नोटिफिकेशन देखने, विजिट एक्सेस, क्विक सेटिंग एक्सेस और कैमरा व्यूफाइंडर के रूप में किया जा सकता है.
Z Flip 5 First Look
— Technizo Concept (@technizoconcept) March 18, 2023
Renders: @technizoconcept
Source: @RoderSuper #ZFlip5 #Flip5 #Galaxyflip5 #SamsungFlip5 #SamsungUnpacked #Samsung pic.twitter.com/RpQFu6A1Dj
Front में मिलेगा पंच-होल कटआउट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
फ्रंट पैनल पर Z Flip 4 की तरह ही सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट देखा जा सकता है. पिकचर्स में देखा जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 फोन में फ्लैट एज और राउंड कॉर्नर मिलेंगे. नए फोन में क्रीज भी न के बराबर देखने को मिलेगी. यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है. फिलहाल कंपनी ने इससे जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन खबरें हैं कि कंपनी Z Flip 5 ला सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:51 PM IST