अपनी गर्लफ्रैंड को गिफ्ट करें ये Galaxy Ring? Health फीचर्स से है लैस- 'तबीयत को लेकर कभी नहीं कहेगी ये बात'
Samsung Galaxy Ring: इस स्मार्ट रिंग को Bluetooth SIG Certification वेबसाइट पर भी देखा गया. लॉन्च से पहले ही जानिए Ring के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Samsung Galaxy Ring Samsung ने अपनी पहली Galaxy Ring को Mobile world Congress (MWC 2024) के दौरान शोकेस किया था. इसके बाद कंपनी ने बाद में इसके लॉन्च की कन्फर्मेशन भी दे दी. कंपनी ने बताया कि Galaxy Ring को सैकेंड हाफ में पेश किया जाएगा, यानी की मई-जून के महीने में. इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring) का बज अभी से बनना शुरू हो गया है, यानी जल्द ही लॉन्च हो सकती है. इस स्मार्ट रिंग को Bluetooth SIG Certification वेबसाइट पर भी देखा गया. आइए जानते हैं लॉन्च से पहले Ring के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Samsung Galaxy Ring के साइज, कलर ऑप्शन
Samsung Galaxy Ring को 9 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इसे कंपनी 5 से 13 साइज में उतार सकती है, जो कि S से XL के बीच हो सकती है. Bluetooth SIG पर Galaxy Ring के मॉडल्स की भी लिस्टिंग हो रखी है. जानकारी के मुताबिक, इसे कंपनी SM-Q500, SM-Q501, SM-Q502, SM-Q503, SM-Q505, SM-Q506, SM-Q507, SM-Q508 और SM-Q509 में पेश कर सकती है.
Samsung Galaxy Ring की साभिवत बैटरी
रिपोर्ट के मुताबिक, रिंग को कम से कम 14.5mAh और 21.5mAh तक के लंबे बैटरी बैकअप के साथ पेश किया जा सकता है. ये स्मार्ट रिंग सिंगल चार्ज पर 5 से 9 दिनों का बैटरी बैकअप दे सकती हैं. Samsung के Hon Pak ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि Galaxy Ring ट्रैक हेल्थ फीचर्स के साथ आ सकती है, जिसमें इंटीग्रेटेड सेंसर एरे है.
Samsung Galaxy Ring में मिलेंगे ये सपोर्टिंग फीचर्स
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
इस डिवाइस में Heart Rate Monitoring, Respiratory Rate Tracking, Sleep Movement Tracking, Sleep Onset Time जैसे सपोर्टिंग फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा Pak ने कन्फर्म किया कि कंपनी ने Samsung के पार्टनर ऐप नेचुरल साइकिल के साथ इंटीदग्रेट करके गैलेक्सी रिंग में Cycle, Fertility ट्रेकिंग जैसे ऑप्शंस जोड़े हैं.
03:57 PM IST