Samsung Galaxy Unpacked Event: सैमसंग के पिटारे में क्या-क्या होगा शामिल, जानिए कहां और कब देख सकेंगे LIVE Streaming
Samsung Galaxy Unpacked Event 2023: सैमसंग अपने Samsung Galaxy Unpacked Event को ऑर्गेनाइज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस इवेंट में कंपनी अपनी मोस्ट अवेटेड डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज लॉन्च कर सकती है. जानिए कहां और कब देखें LIVE Streaming.
Samsung Galaxy Unpacked Event 2023: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के देश-विदेश में कई सारे फैंस हैं. जिनके लिए कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट्स पेश करती रहती है. इस बार भी कंपनी अपने सालाना इवेंट में नए प्रोडक्ट्स की पेशकश करेगी. सैमसंग अपने Samsung Galaxy Unpacked Event को ऑर्गेनाइज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस इवेंट में कंपनी अपनी मोस्ट अवेटेड डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा भी कंपनी हो सकता है कई गैजेट्स लॉन्च करे. बता दें, इस इवेंट का आयोजन कल यानी 1 फरवरी की शाम होगा, जिसका टेक्नोलॉजी से जुड़े फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे देख सकेंगे LIVE Streaming.
कब होगा इवेंट का आयोजन
इस इवेंट का आयोजन 1 फरवरी की शाम यानी भारतीय समय के अनुसार 11:30 बजे होगा. ये इन-पर्सन लाइव इवेंट सैन फ्रांसिस्को में आयोजित किया जाएगा. बता दें, ये इवेंट रात 11:30 बजे IST (सुबह 10 बजे PST) से शुरू होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस इवेंट में हाई-प्रोफाइल गैलेक्सी S23 सीरीज के तीन मॉडल्स को पेश किया जाएगा. इसमें सैमसंग गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा शामिल है. बता दें सैमसंग का नया फोन बीते साल लॉन्च किए गए गैलेक्सी S22 मॉडल की जगह लेंगे. वहीं ऐसी संभावना है कि कंपनी इस इवेंट में गैलेक्सी बुक 3 सीरीज भी लॉन्च कर सकती है.
कैसे देखें Samsung Galaxy Unpacked Event का लाइवस्ट्रीम?
साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी अपैक्ड इवेंट की 1 फरवरी 2023 को रात 11:30 बजे मेजबानी करेगा. इन-पर्सन इवेंट को सैमसंग की वेबसाइट, न्यूजरूम साइट, यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. वहीं आप नीचे दिए गए लिंक पर भी लाइव देख सकते हैं. साथ ही हमारे लाइव ब्लॉग में आपको तमात अपडेट्स नजर आती रहेंगी.
Galaxy S23 Series की होगी एंट्री
हर बार की तरह इस बार भी कंपनी कुछ धमाकेदार पेश करने वाली है. ऐसी चर्चा है कि इस बार कंपनी भारतीय बाजार में अपनी सैमसंग गैलेक्सी ए23 सीरीज (Samsung Galaxy S23 Series) लॉन्च करेगी. वहीं ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही फोन्स से जुड़े कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं. जिन्हें आप यहां पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Unpacked Event: सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में आएगा Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, पोस्टर में हुआ कन्फर्म
05:29 PM IST