भई वाह! ₹10000 सस्ता मिल रहा है Samsung का ये दमदार स्मार्टफोन- जानिए कैसे क्रेक करें डील
Samsung Galaxy S22 price cut in India: कंपनी ने Samsung Galaxy S22 की कीमत 10,000 रुपए कम कर दी है. पहले फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 72,999 रुपए थी. यहां जानिए कम कीमत में कैसे खरीदें ये दमदार फोन.
Samsung Galaxy S22 price cut in India: सैमसंग अपने यूजर्स के लिए नए-नए स्मार्टफोन्स की पेशकश करता रहता है. अब कंपनी अपना मोस्ट अवेटेड, पॉवरफुल और नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च करने वाला है. हालांकि लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है.लेकिन जल्द ही सीरीज को लॉन्च कर दिया जाएगा. अच्छी बात ये है कि कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप सीरीज के लॉन्च से पहले मौजूदा Samsung Galaxy S22 सीरीज के डिवाइस की कीमतों में कटौती कर दी है. जी हां, इस सीरीज के बेस वेरिएंट Samsung Galaxy S22 को कंपनी ने सस्ता कर दिया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की नई कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स.
Samsung Galaxy S22 की नई कीमत
कंपनी ने Samsung Galaxy S22 की कीमत 10,000 रुपये कम कर दी है. पहले फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 72,999 रुपये थी. वहीं अब इस मॉडल को 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसका दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, जिसकी कीमत पहले 76,999 रुपये थी. वहीं, अब इसे आप 66,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने फोन को चार कलर ऑप्शन में पेश किया है, जो हैं- Phantom White, Phantom Black, Green, Pink Gold और Bora Purple.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Samsung Galaxy S22 स्पेसिफिकेशंस
- 6.1 इंच का डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर
- 8GB RAM
- 128GB स्टोरेज
- 50MP कैमरा
- 3700mAh बैटरी
- 25W फास्ट चार्जिंग
Samsung Galaxy S22 में 6.1 इंच का डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और यह 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन के डिस्प्ले में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ कंपनी ने 2 वेरिएंट्स पेश किए हैं. एक में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है और दूसरे में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है.
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S22 5G फ्लैगशिप फोन के बैक में तीन कैमरे मिलते हैं. फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसका अपर्चर f/1.8 है. वहीं, इसमें 10MP और 12MP के दो और कैमरे मिलते हैं, जिनके अपर्चर क्रमशः f/2.4 और f/2.2 है। इसमें OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का ऑटोफोकस कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.2 है.
Samsung Galaxy S22 5G में 3700mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C फीचर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही, यह NFC को भी सपोर्ट करता है और IP68 रेटेड है.
04:51 PM IST