Samsung Galaxy A14 5G की लॉन्च से पहले तस्वीर हुई लीक, शानदार डिस्प्ले और 3 कैमरा के साथ करेगा धमाल
Samsung Galaxy A14 5G: सैमसंग अपने ए सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 5G को ग्लोबली पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां जानिए
लॉन्च से पहले फोन से जुड़ी कुछ लीक्स के बारे में.
सैमसंग (Samsung) अपने ए-सीरीज (A-Series) के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाला है. हाल ही में गीकबेंच पर इस डिवाइस से जुड़ी कुछ लीक्स को देखा गया है, जहां से इसके कुछ फीचर्स सामने आए हैं. अब टेक टिप्सटर Evan Blass ने गैलेक्सी ए14 की एक प्रेस इमेज रिवील की है. इस इमेज से आप फोन की डिजाइन का अंदाजा लगा सकते हैं. लेकिन फीचर्स का नहीं. फीचर्स के बारे में गिज्मोचाइन ने अपनी एक रिपोर्ट जारी कर दी है. आइए जानते हैं फोन से जुड़े फीचर्स और डिजाइन के बारे में.
फोन में मिल सकते हैं तीन कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी ए14 में आपको तीन कैमरा ऑप्शन मिल सकते हैं. हालांकि प्रेस इमेज को देख आप फोन की डिजाइन का अंदाजा लगा सकते हैं, जो कि काफी सिंपल है. फोन के लुक की बात करें, फोन का ऐज कर्व्ड होगा, जिसके राइट साइड में वॉल्यूम और पॉवर बटन दिया गया है. बैंक पैनल में LED फ्लैश लाइट के साथ तीन कैमरा उपलब्ध हैं. जबकि फोन के फ्रंट में ड्यू-ड्रॉप नॉच कैमरा मिलता है. (Samsung Smartphones) लेकिन इमेज से कैमरा सेंसर की जानकारी नहीं मिली है. कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसके डिस्प्ले का साइज 6.8 इंच का होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
5,000mAh मिल सकती है बैटरी
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए14 स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh बैटरी मिलती है. (Budget Smartphones) स्मूथ फंक्शनिंग के लिए आगामी स्मार्टफोन में Exynos के साथ लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया जा सकता है. वहीं, शानदार फोटो क्लिक करने के लिए गैलेक्सी ए14 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 13MP कैमरा मिल सकता है.
कब दे सकता है दस्तक और कितनी हो सकती है कीमत
लीक्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए14 को अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 20,000 रुपए से कम होने की उम्मीद है. फिलहाल अपकमिंग स्मार्टफोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग, कीमत या फिर प्राइजिंग को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
04:41 PM IST