Redmi Note 12 Series Launch: 200MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और पॉवरफुल परफॉर्मेंस से लैस होगी ये सीरीज, जानिए खूबियां
बेहतरीन फीचर्स के साथ Redmi Note 12 Pro Series आज यानी 5 जनवरी 2023 को 12 बजे लॉन्च होगा.
redmi note 12 pro plus
redmi note 12 pro plus
Redmi Note 12 Pro Series: Redmi स्मार्टफोन बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है. एक समय ऐसा था कि कोई Redmi को जानता तक नहीं था, लेकिन अच्छी क्वालिटी देकर कंपनी ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है. अब जब भी रेडमी का कोई फोन लॉन्च होने वाला होता है तो ग्राहक पहले से उत्सुक होकर उसका इंतज़ार करते है. Redmi ने मार्केट में एक नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. बेहतरीन फीचर्स के साथ Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन आज यानी 5 जनवरी 2023 को 12 बजे लॉन्च होगा. इन स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स हैं. इसमें मिल रहा है 200 MP का धांसू कैमरा, साथ में है 5000 mAh की दमदार बैटरी भी. आइए जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ.
Redmi Note 12 Pro के फीचर्स
Xiaomi Redmi Note 12 Pro हैंडसेट एक शानदार डिजाइन और शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है. बात करें इस फोन के डिस्प्ले के बारे में तो Xiaomi Redmi Note 12 Pro में 6.67-इंच OLED के साथ 1080 x 2400 पिक्सल रेसोल्यूशन के साथ आता है. स्मार्टफोन के स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट है. स्क्रीन HDR 10+ और 900 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी. Xiaomi का ये हैंडसेट ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में Android 12-आधारित MIUI 13 पर चलता है.
Redmi Note 12 Pro की बैटरी और अन्य फीचर्स
- स्मार्टफोन के हार्डवेयर की बात की जाए तो Xiaomi हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट देता है, 128GB/ 6GB RAM, 128GB/ 8GB RAM, 256GB/ 8GB RAM, और 256GB/ 12GB RAM के साथ जोड़ा गया है. स्मार्टफोन में कोई भी कार्ड स्लॉट नहीं है.
- ऑप्टिक्स सिस्टम की बात करें तो Xiaomi Redmi Note 12 Pro में कैमरों में ट्रिपल 50 MP + 8MP + 2MP रियर लेंस और सेल्फी के लिए एक 16 MP सेंसर है.
- इस स्मार्टफोन में 4980 mAh की बैटरी दी गई है.
- फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग और दूसरे खास फीचर्स मिलेंगे.
Redmi Note 12 Pro Plus 5G - डिस्प्ले
- 6.67 इंच की Amoled डिस्प्ले
- 394 पीपीआई
- एस्पेक्ट रेटियो: 20:9
- रिफ्रेश रेट: 30/60/90/120Hz
- टच सेंपलिंग रेट: Up to 240Hz
- Over 1 Billion Colors
- Supports DCI-P3 Color Gamut
- Contrast Ratio: 5,000,000 : 1
- 1920Hz PWM Dimming
- ब्राइटनेस: 900 nits(Peak)
- HDR10+
- Dolby Vision support
- Corning Gorilla Glass 5 (Front)
- Widevine L1 Certified
Redmi Note 12 Pro Plus 5G का कैमरा और कैमरा सॉफ्टवेयर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
- 200MP Ultra-High Res Camera
- Samsung HPX Sensor
- f/1.65
- 1/1.4” Large Sensor
- Optical Image Stabilization
- Super QPD AutoFocus
- 2.24 (μm) Large Pixels - 12.5MP Mode
- 1.12(μm) - 50MP Mode
- 0.56(μm) Pixel Size - 200MP Mode
- Smart ISO Pro
- Staggered HDR
- 7P Lens
- 10-bit RAW
- Film Filters
- 8MP Ultra Wide
- Camera-f/2.2
- 120° Field of View
- 2MP Macro Camera
- f/2.4
- Sensor size - 1/5
- 16MP Front Camera
- f/2.45
Redmi Note 12 Pro Plus 5G में वीडियो
- Vlog Modes
- 4K at 30fps
- 960 FPS at 720P
Redmi Note 12 Pro Plus 5G की परफॉर्मेंस
- MediaTek Dimensity 1080
- 6nm Manufacturing Process
- GPU: ARM Mali-G68 MC4 (upto 950MHz)
- CPU: 2x ARM A70 (upto 2.6GHz), 6x ARM A55 (upto 2GHz)
- Wi-Fi 6
- 10 5G Bands Supported
- SA: n1/3/5/8/28a/38/40/41/77/78
- NSA: n38/40/41/77/78
- LPDDR4X & UFS 2.2
- Vapor Chamber Cooling Technology
- 3000mm² Vapor Chamber
- Dual SIM, Dual 5G Standby
- MIUI 13 based on Android 12
- 2 Years of Soware Updates
- 4 Years of Security Updates
- Redmi Note 12 Pro Plus 5G की बैटरी और चार्जिंग
- 4980mAh Battery
- 100 per cent in 19mins
- 120W HyperCharge
- Surge P1 Chipset
- 34 Safety Features
- Mi-FC
- Multiple Tab Windings
- 120W Charger In-Box
- Redmi Note 12 Pro Plus 5G की डिजाइन
- Corning Gorilla Glass 5 (Front)
- Back panel Material: Glass
- X-axis 0809 Vibration Motor
- Weighs 208.4g
- Dimensions: 162.9mm*76.03mm*8.9mm
- IP Rating: IP53
- Fingerprint Scanner: Side mounted
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:41 AM IST