MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी से लैस Poco C55 फोन की फर्स्ट सेल शुरू, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ
POCO C55 First Sale: जो यूजर्स फोन को खरीदने के लिए HDFC, SBI या ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो उन्हें भी 500 रुपए की अतिरिक्त छूट मिल सकती है.
POCO C55 First Sale: Poco ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना दमदार स्मार्टफोन Poco C55 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की आज यानी 28 फरवरी को फर्स्ट सेल शुरू हो गई है. MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी से लैस ये स्मार्टफोन आज पहली बार दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा. 6GB RAM वाले इस स्मार्टफोन में लेदर जैसा स्टिच डिजाइन दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है. आइए जानते हैं फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस.
Poco C55 के फीचर्स
- HD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले
- 50MP कैमरा सेटअप
- 5000mAh की बैटरी
- माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट
- IP52 स्प्लैश-प्रतिरोधी रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Poco C55 की कीमत और उपलब्धता
TRENDING NOW
Poco C55 में 4GB RAM, 64GB स्टोरेज और 6GB RAM, 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. इसके 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. आज सेल के दौरान कंपनी अपने इस स्मार्टफोन पर 500 रुपए की छूट दे रही है. इसके अलावा जो यूजर्स फोन को खरीदने के लिए HDFC, SBI या ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो उन्हें भी 500 रुपए की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. इस छूट के साथ Poco C55 को ग्राहक 8,499 रुपए में खरीद सकते हैं.
वहीं, Poco C55 के 6GB RAM, 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है. इसे ग्राहक HDFC, SBI या ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर खरीद सकते हैं, जिस पर उन्हें 1000 रुपए तक की छूट मिलेगी. डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 9,999 रुपए हो जाती है. Poco C55 की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से विशेष रूप से फिल्पकार्ट के माध्यम से शुरू होगी.
Poco C55 के स्पेसिफिकेशंस
POCO C55 में HD + (720 × 1600 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.71-इंच की LCD डिस्प्ले है. यह 1500:1 कंट्रास्ट अनुपात को सपोर्ट करता है और फ्रंट शूटर को वॉटरड्रॉप नॉच के अंदर रखता है.
हुड के तहत, सी-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर को स्पोर्ट करता है जो अपने साथ एक एकीकृत Mali G52 GPU लाता है. यह 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज और 6GB तक LPDDR4X रैम के साथ आता है. स्मार्टफोन 5GB तक टर्बो रैम को भी सपोर्ट करता है. यह Android 12 आधारित MIUI को बूट करता है.
हुड के तहत, सी-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर को स्पोर्ट करता है जो अपने साथ एक एकीकृत Mali G52 GPU लाता है. यह 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज और 6GB तक LPDDR4X रैम के साथ आता है. स्मार्टफोन 5GB तक टर्बो रैम को भी सपोर्ट करता है. यह Android 12 आधारित MIUI को बूट करता है.
POCO C55 एक डुअल-रियर कैमरा सेटअप प्रदान करता है जिसमें 50MP का प्राथमिक शूटर, 2MP का डेप्थ सेंसर और एक LED फ्लैश होता है. 5MP का फ्रंट शूटर वीडियो कॉल और सेल्फी का ध्यान रखता है.
सी-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी यूनिट और 10W चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. यह चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए पुराने माइक्रो-यूएसबी पोर्ट का उपयोग करता है. सुरक्षा सुविधाओं की बात करें तो डिवाइस रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर पर निर्भर करता है. स्मार्टफोन एक समर्पित माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट प्रदान करता है और इसमें स्प्लैश प्रतिरोधी IP52 रेटिंग है.
11:41 AM IST