Google Pixel 7 Series Launch: मेगा इवेंट में गूगल ने लॉन्च किया Google Pixel 7, Pixel 7 Pro, यहां जानिए फीचर्स, कीमत और सबकुछ
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro launch: गूगल ने अपने मेगा इवेंट में अपना मच अवेटेड स्मार्टफोन Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro को लॉन्च कर दिया है.
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro launch: एक मेगा इवेंट में Google ने अपना मच अवेटेड स्मार्टफोन Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने और भी कई प्रोडेक्ट को लॉन्च किया है. जिसमें गूगल स्मार्टवॉच और ईयरबड्स भी शामिल है.
Wondering how #Pixel7 and Pixel 7 Pro compare? Check out the specs:#MadeByGoogle pic.twitter.com/FEFu4rO6xE
— Made By Google (@madebygoogle) October 6, 2022
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
TRENDING NOW
Google Pixel 7
- 6.3-इंच FHD+ स्क्रीन
- 90Hz रिफ्रेश रेट
- 72 घंटे का बैटरी बैकअप
Google Pixel 7 Pro
- 6.7-इंच QHD+ LTPO स्क्रीन
- 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- 72 घंटे का बैटरी बैकअप
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro की क्या है कीमत
Google Pixel7 की कीमत $599 (करीब 49,198 रुपये) और Pixel 7 Pro की कीमत 899 डॉलर (करीब 73,839 रुपये) से शुरू होती है.
शानदार कैमरा क्वालिटी
Ok, #TeamPixel. Get settled because we’re going to talk about zoom for a while.
— Made By Google (@madebygoogle) October 6, 2022
With #GoogleTensor G2, #Pixel7 Pro combines state-of-the-art hardware, software, and machine learning to reach new heights in computational photography with pro-level zoom. #MadeByGoogle
🧵1/8 pic.twitter.com/5FIJ8KPQvo
Google Pixel 7 में यूजर्स को बेहतर कैमरा एक्सेसिबिलिटी मिलती है. इसके खास "गाइडेड फ्रेम" फीचर के साथ दिव्यांग (नेत्रहीन) यूजर भी आसानी से फ्रेम ए़डजस्ट करके सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. इसके साथ Google Pixel 7 सीरीज सिनेमैटिक ब्लर वीडियो फीचर के साथ आता है, जो पोर्ट्रेट स्टाइल में वीडियो सुनिश्चित करेगा जहां सब्जेक्ट के फोकस में बैकग्राउंड ब्लर हो. Pixel 7 सीरीज के जूम फीचर अब बेहतर हैं. सुपर रेस ज़ूम 2X ज़ूम के लिए 50MP कैमरे के साथ 12.5 मेगापिक्सेल की इमेज देता है.
08:33 PM IST