Microsoft Windows 11 में 6 तरीकों से ले सकते हैं Screenshot, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
इस विंडोज 11 में अब आसानी से एंड्रॉयड ऐप्स इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा इसमें Screenshot लेने के 6 तरीकें हैं, जिसका हम स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.
Microsoft Windows 11: Microsoft ने मार्केट में अपने विंडोज 11 को लॉन्च कर दिया है. अपने यूजर्स के लिए कंपनी Windows 11 में नए-नए अपडेट्स लेकर आई है. ये फीचर्स बेहद शानदार लग रहे हैं. इस विंडोज 11 में अब आसानी से एंड्रॉयड ऐप्स इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा इसमें Screenshot लेने के 6 तरीकें हैं. अब सवाल ये आता है कि कैसे इन तरीकों से Screenshot ले सकते हैं. यहां हम इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.
1- इस लेटेस्ट OS वाले लैपटॉप और कंप्यूटर पर स्क्रीनशॉट लेना बेहद आसान है. प्रिंट स्क्रीन की (PrtScn) का इस्तेमाल करके पूरे पेज का स्क्रीनशॉट लेना सभी को आता है, जो फीचर पहले से ही सभी के सिस्टम में उपलब्ध है.
2- Win+ Alt+ Print Screen के जरिए भी स्क्रीन शॉट लेना काफी आसान है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3- तीसरा ऑप्शन है Alt+ Print Screen Key को प्रेस करके स्क्रीनशॉट लेना का. इसमें Key को प्रेस करने के बाद जो स्क्रीनशॉट आएगा, उसे Paint Tool में जाकर Ctrl+V करके पेस्ट कर दें. वहीं अगर उस पिक्चर को भी आप सेव करना चाहते हैं, तो सेव के बटन पर क्लिक करें.
4- इस सॉफ्टवेयर में Snipping Tool का इस्तेमाल करके भी स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है. पहले Start आइकन पर जाए, फिर Snipping Tool सर्च करके सेलेक्ट करें और स्टेप्स को फॉलो करके स्क्रीनशॉट ले लीजिए.
5- Windows+Print Screen को प्रेस करने के बाद विंडोज 11 लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेना काफी आसान है. जो स्क्रीनशॉट कैप्चर हुआ है, उसे पहले Paint Tool में जाकर Ctrl+V करके पेस्ट करना होगा, लेकिन अगर आप उसे सेव करके भी रखना चाहते हैं, तो सेव के बटन पर क्लिक कर सेव कीजिए.
6- इसमें स्क्रीनशॉट Win+ Shift+ S keys का इस्तेमाल करके लिया जा सकता है.
05:43 PM IST