2021 में Microsoft बंद करेगी अपने दो पॉपुलर ब्राउजर का सपोर्ट, जानिए नया अपडेट
दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट Microsoft ने अगले वर्ष अपने पॉपुलर ब्राउजर, इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 (IE11) और एज ब्राउजर (Edge Browser) को बंद करने की घोषणा की है. ठीक एक साल में, 17th अगस्त 2021 को, इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 अब Microsoft की ऑनलाइन सर्विस जैसे ऑफिस 365, वनड्राइव, आउटलुक और अन्य के लिए सपोर्ट नहीं होगा.
Microsoft 365 एप्लिकेशन और सेवाएँ अब Internet Explorer का सपोर्ट नहीं करेंगी.
Microsoft 365 एप्लिकेशन और सेवाएँ अब Internet Explorer का सपोर्ट नहीं करेंगी.
दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट Microsoft ने अगले वर्ष अपने पॉपुलर ब्राउजर, इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 (IE11) और एज ब्राउजर (Edge Browser) को बंद करने की घोषणा की है. ठीक एक साल में, 17th अगस्त 2021 को, इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 अब Microsoft की ऑनलाइन सर्विस जैसे ऑफिस 365, वनड्राइव, आउटलुक और अन्य के लिए सपोर्ट नहीं होगा. Microsoft इस साल के अंत में 30 नवंबर को Microsoft Explorer वेब ऐप के साथ इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 के लिए सपोर्ट को बंद करेगा.
इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट 365 (Microsoft 365 ) ऐप्स और सर्विसेस 17 अगस्त 2021 से शुरू होने वाले ब्राउजर को सपोर्ट नहीं करेंगी. साधारण शब्दों में कहें तो यूजर्स Internet Explorer 11 पर Microsoft की सर्विसेज जैसे कि Outlook, OneDrive और Office 365 का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
Microsoft 365 एप्लिकेशन और सेवाएँ अब Internet Explorer का सपोर्ट नहीं करेंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि, यूजर्स टेक्नीकली माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस से ब्राउजर को अन-इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे, लेकिन कंपनी की तरफ से इसके लिए किसी भी तरह का अपडेट जारी नहीं किया जाएगा.
क्रोमियम-बेस्ड एज ब्राउजर आएगा बाजार में 7 महीने बाद माइक्रोसॉफ्ट क्रोमियम बेस्ड एज ब्राउजर (Chromium Based Edge Browser) पेश करेगी, जो विंडोज (Windows) और मैक (Mac) ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी स्पोर्टेड वर्जन में मिलेगा. नए एज ब्राउजर में एक डेडिकेटेड इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड शामिल किया गया है. साथ ही नया ब्राउजर माइक्रोसॉफ्ट 365 सब्सक्राइबर्स को तेज वेब एक्सेस उपलब्ध कराएगा. हाल में आईं कुछ खबरों के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट एज ने मोजिला फायरफॉक्स को पीछे छोड़ते हुए और गूगल क्रोम के नजदीक आने के बाद सबसे लोकप्रिय डेस्कटॉप वेब ब्राउजर की दौड़ में दूसरा स्थान बरकरार रखा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
जानकारी के अनुसार, दुनियाभर में लैपटॉप और डेस्कटॉप इस्तेमाल करने वाले 5 फीसदी से भी कम लोग इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल करते हैं. कुल मिलाकर 4.23 फीसदी यूजर्स ही इससे प्रभावित होंगे.
04:14 PM IST