Meta ने हटाए 7,000 से ज्यादा Fake Accounts, चला रहे थे चाइनीज प्रोपेगंडा कैपेंन
Meta Banned 7,000 fake accounts: मेटा ने कुल मिलाकर 7,704 फेसबुक अकाउंट, 954 पेज, 15 ग्रुप और 15 इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिए, जिससे यह कंपनी द्वारा अब तक खोजे गए फर्जी अकाउंट के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक बन गया.
Meta Banned 7,000 fake accounts: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा ने यूजर्स की सेफ्टी का खास ख्याल रखते हुए कड़ा एक्शन लिया है. कंपनी ने खुलासा किया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर चीन समर्थक प्रचार को बढ़ावा देने के लिए Fake Accounts के एक बड़े समूह का इस्तेमाल किया गया था. ऐसे में कंपनी ने इन अकाउंट्स को परमानेंट डिलीट करने का फैसला लिया. ये चीनी कानून प्रवर्तन से जुड़े व्यक्तियों से जुड़े थे. लोगों का एक ही समूह अन्य प्लेटफार्मों पर भी इसी तरह के फर्जी अकाउंट संचालित करते पाया गया है. मेटा ने इन अकाउंट के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरी जानकारी.
मेटा ने लिया एक्शन
बता दें, मेटा ने कुल मिलाकर 7,704 फेसबुक अकाउंट, 954 पेज, 15 ग्रुप और 15 इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिए, जिससे यह कंपनी द्वारा अब तक खोजे गए फर्जी अकाउंट के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक बन गया.
टेक दिग्गज के अनुसार, फर्जी अकाउंट्स ने चीन समर्थक संदेश फैलाने की कोशिश की, जिसमें चीन और उसके प्रांत शिनजियांग के बारे में सकारात्मक टिप्पणी और अमेरिका, पश्चिमी विदेश नीतियों और पत्रकारों और शोधकर्ताओं सहित चीनी सरकार के आलोचकों की आलोचना शामिल थी.
मेटा ने दी ये जानकारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मेटा ने मंगलवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "हमने हाल ही में हजारों अकाउंट और पेज हटा दिए हैं जो दुनिया में सबसे बड़े क्रॉस-प्लेटफॉर्म सीक्रेट इन्फ्लुएंस ऑपरेशन का हिस्सा थे. इन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर), यूट्यूब, टिकटॉक, रेडिट, पिनटेरेस्ट, मीडियम, ब्लॉगस्पॉट, लाइवजर्नल, वीकॉन्टैक्टे, वीमियो और दर्जनों छोटे प्लेटफॉर्म और फोरम शामिल हैं.
मेटा ने यह भी पुष्टि की कि उसने फर्जी अकाउंट को पहले से ज्ञात चीन समर्थक प्रभाव ऑपरेशन से जोड़ने के सबूत खोजे, जो पहली बार 2019 में सामने आया, जिसे स्पैमोफ्लेज कहा गया. मेटा ने दावा किया कि फर्जी अकाउंट के पीछे के लोग वायरल होने के अपने प्रयासों में विशेष रूप से कुशल या सफल नहीं थे.
चीनी प्रचार के लिए किया जा रहा था प्लेटफॉर्म का यूज
मेटा ने कहा, "स्पैमौफ्लेज ने लगातार अपने इको चैंबर से परे पहुंचने के लिए संघर्ष किया. स्पैमौफ्लेज पोस्ट पर कई कमेंट्स जो हमने देखी हैं, वे अन्य स्पैमौफ्लेज अकाउंट्स से आई थीं, जो यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि वे पहले की तुलना में अधिक लोकप्रिय है."
कंपनी ने उल्लेख किया कि इस नेटवर्क ने ताइवान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके, जापान और वैश्विक चीनी भाषी दर्शकों सहित ग्लोबल लेवल पर कई क्षेत्रों को लक्षित किया. इस बीच, मेटा ने थ्रेड्स पर अतिरिक्त ट्रांसपेरेंसी फीचर्स शुरू किया, जिसमें राज्य-नियंत्रित मीडिया को लेबल करना और अकाउंट्स के बारे में अतिरिक्त जानकारी दिखाना शामिल है ताकि लोग जान सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:54 PM IST