7 घंटे ठप रहने के बाद फिर शुरू हुए WhatsApp, Instagram और Facebook, जानिए क्या थी वजह
Facebook, Instagram & WhatsApp Start: आखिरकार 7 घंटे तक बाधित रहने के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सेवाएं लोगों के लिए शुरू कर दी गई हैं.
7 घंटे बाद शुरू हुईं फेसबुक, इंस्टाग्राम और फेसबुक की सेवाएं
![7 घंटे ठप रहने के बाद फिर शुरू हुए WhatsApp, Instagram और Facebook, जानिए क्या थी वजह](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2021/10/05/66711-whatsapp-image-2021-10-05-at-100845-am.jpeg)
7 घंटे बाद शुरू हुईं फेसबुक, इंस्टाग्राम और फेसबुक की सेवाएं
Facebook, Instagram & WhatsApp Start: दुनियाभर में 7 सात घंटे तक बंद रहने के बाद फेसबुक (Facebook), इसके मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) और फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) एक बार फिर शुरू हो गए हैं. सर्वर डाउन होने की वजह से दुनियाभर में लोग इन तीनों ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. वहीं सोमवार को देर रात फेसबुक की ओर से बयान आया था कि वो अपनी सेवाओं की बहाली के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और 7 घंटे बाद ये तीनों ऐप काम करना शुरू कर दीं.
कंपनी ने लोगों से मांगी माफी
कंपनी ने फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की सेवाओं के बाधित रहने के बाद लोगों से इसके लिए माफी मांगी. इंटरनेट के मुद्दों पर नजर रखने वाले डाउनडेटेक्टर की माने तो उसने बताया कि दुनियाभर में 10.6 मिलियन से ज्यादा रिपोर्टों के साथ फेसबुक का डाउन होना अबतक का सबसे बड़ा आउटेज था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
![FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2024/12/12/203536-income-tax-8.jpg)
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
![8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2024/12/12/203462-8th-pay-commission-latest-news.png)
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
a
ठप रहने के पीछे क्या रही वजह?
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक टेक रिपोर्टर शीरा फ्रैंकलिन के मुताबिक उन्होंने फेसबुक में काम करने वाले एक शख्स से इस बारे में बात की. कर्मचारी ने बताया कि वो फेसबुक की बिल्डिंग में एंटर नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उनके बैजेज काम नहीं कर रहे थे. इंटरनेट एक्सपर्ट की माने तो फेसबुक की सभी सर्विसेज बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (BGP) की वजह से डाउन हुई थी.
दुनियाभर में डाउन हुआ फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूजर्स हुए परेशान
बता दें कि ये फेसबुक का रुटिंग प्रोटोकॉल होता है. बीजीपी इंटरनेट ट्रैफिक डिलिवर करने के लिए अलग-अलग रूट्स का इस्तेमाल करता है. इसके अलावा फेसबुक के बेवपेज पर दिए गए संदेश में डोमेन नेम सिस्टम (DNS) में एक त्रुटि के बारे में बताया गया, ये वेब पतों को उपयोगकर्ताओं तक उनके गंतव्य तक ले जाने की अनुमति देता है.
अप्रैल में भी डाउन हुआ था फेसबुक
इसके पहले अप्रैल में भी ऐसे ही कुछ घंटों के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनिया के विभिन्न हिस्सों में डाउन हो गया था, जिससे लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था. टेक कंपनी के लिए कुछ ही महीनों में यह दूसरा बड़ा आउटेज है.
10:10 AM IST