Made in Hindustan Q-Click Earbuds: दमदार फीचर्स और बेसिक ऑडियो एक्सपीरियंस- कीमत ₹1,299
Made in Hindustan Q-Click Earbuds Review: इस रिव्यू में हम ईयरबड्स के बारे में डीपली जानेंगे कि कैसे हैं ये ईयरबड्स, कैसा है डिजाइन, साउंड क्वालिटी, फीचर और बैटरी लाइफ.
Made in Hindustan Q-Click Earbuds Review: Q-Click ने हाल ही में मेड इन इंडिया Q Click Blues 1 TWS ईयरबड्स लॉन्च रिए हैं. इनकी कीमत 1,299 रुपए है. इन ईयरबड्स में 13mm के Bass Pro ड्राइवर्स, एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC), Bluetooth Version 5.3 के अलावा बहुत कुछ हैं. कम कीमत के साथ इन ईयरबडस् में काफी कुछ खास मिल रहा है. इस रिव्यू में हम ईयरबड्स के बारे में डीपली जानेंगे कि कैसे हैं ये ईयरबड्स, कैसा है डिजाइन, साउंड क्वालिटी, फीचर और बैटरी लाइफ.
Q Click Blues 1 TWS ईयरबड्स से जुड़े कुछ खास फीचर्स
- इन ईयरबड्स में 13mm ड्रॉइवर्स हैं, जो दमदार साउंड क्वालिटी देते हैं.
- इसमें एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन है, जो बैकग्राउंज की नॉइस को रिमूव कर देता है और बढ़िया साउंड क्वालिटी देता है.
- ये Digital चार्जिंग डिस्प्ले से लैस है, जो ईयरबड्स और केस की चार्जिंग को चेक करता रहता है.
- Blues 1 TWS में 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जो स्टेबल वायरलैस कनेक्शन और फास्टर पेयरिंग देता है.
- क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए इसमें हैंड्स-फ्री कॉलिंग है.
- म्यूजिक और गेमिंग के लिए दमदार है साउंड क्वालिटी.
- Easy Voice Control के लिए है Google और Siri Voice Assistant सपोर्ट.
- 300mAh बैटरी के साथ देता है 40 घंटे का प्लेटाइम.
- बारिश हो या पानी उसमें भी बढ़िया चलते हैं ये ईयरबड्स. इसके लिए IPX5 वॉटर रेसिस्टेंट है.
Q Click Blues 1 TWS earbuds
क्या है इन ईयबड्स में खास
- केस पर दिखती है डिजिटल चार्जिंग डिस्प्ले.
- दमदार बेस के साथ अच्छी साउंड क्वालिटी.
- 40 घंटे की शानदार बैटरी लाइफ.
- पानी से बचाव के लिए है IPX5.
- इसमें 401 दिनों की सर्विस वारंटी है.
- किफायती भी हैं ये ईयरबड्स.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
क्या खास नहीं है इन ईयरबड्स में
- इसका साउंड थोड़ा और तेज होना चाहिए था.
- ईयर डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव करना चाहिए था.
- गेम खेलते वक्त Latency का समस्य कई बार देखने को मिली.
Q Click Blues 1 TWS ईयरबड्स की डिजाइन
ये Q Click Blues 1 TWS ईयरबड्स स्लीक डिजाइन और तगड़ी फंक्शनेलिटी के साथ आते हैं. Q Click Blues 1 ईयरबड का केस स्क्वायर और सर्कल शेप में है, जिसका कलर ग्लोसी ग्रीन है. इसमें सिलिकॉन ईयर ट्रिप दी गई है, जो यूजर्स के कंफर्ट का पूरा ध्यान रखती हैं. वहीं Q Click Blues 1 ईयरबड के केस में बैटरी का स्टेटस भी दिखाई देता रहा है. केस के बॉटम में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पॉइंट दिया है जो ईयरबड के केस को 1.5 घंटे में फुल चार्ज कर देता है.
ये इयरबड्स काफी कम्फर्टेबल हैं, जिनकी इन-इयर डिजाइन काफी अच्छी है. यह कानों में अच्छे से फिट हो जाते हैं और स्टेबल फिट के साथ अच्छा नॉइस आइसोलेशन देते हैं. हमने इन्हें गेमिंग सेशंस के अलावा नार्मल डेली यूसेज के लिए भी यूज किया. आउटडोर एक्टीवीज लाइक ट्रेवलिंग, स्पोर्ट्स, डांस के लिए काफी अच्छे हैं.
Q Click Blues 1 TWS ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी
साउंड क्वालिटी के लिए कंपनी ने इसमें ENC यानी एंनवायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन फीचर जोड़ा है. इन्हें यूज करने के दौरान आपको बाहर की आवाज परेशान नहीं करेगी. ये क्रिस्टल क्लियर कवर्जेंशन करने में मदद करता है. वहीं इसके कटिंग एज माइक आपकी आवाज को आसानी से पिक करते हैं. साथ ही गेमर्स, मूवी और म्यूजिक लवर्स के लिए Q Click Blues 1 ईयरबड में 40ms की लो लेटेसी दी है, जो यूजर्स को एक अलग ही एक्सपीरियंस देती है.
Q Click Blues 1 ईयरबड्स के फीचर्स
Q Click Blues 1 इयरबड्स में Bluetooth V5.3 है. इसमें पावरफुल 13mm बेस प्रो ड्राइवर है. जो म्यूजिक, पॉडकास्ट सुनने का एक शानदार एक्सपीरियंस देता है. इसमें IPX5 वॉटर रेसिस्टेंट है, जिससे पानी के छींटों और पसीने से सेफ रहता है. इसमें Google Fast Pair और Siri connectivity फीचर्स हैं, जो एंड्रॉयड या एप्पल डिवाइस को क्विक कनेक्ट करते हैं.
Q Click Blues 1 ईयरबड्स में है Siri फीचर
ये ईयरबड्स सिरी सपोर्ट के साथ आते हैं. इन्हें जब मैंने Apple iPhone या फिर किसी Apple डिवाइस से कनेक्ट किया, तो इसने म्यूजिक का काफी अच्छा एक्सपीरियंस दिया. Siri सपोर्ट के साथ आप म्यूजिक प्लेबैक से लेकर कॉल तक का जवाब दे सकते हैं.
Q Click Blues 1 ईयरबड्स की बैटरी लाइफ और वारंटी
इन ईयरबड्स में On-The-Go चार्जिंग केस में इंटीग्रेटेड एक सुविधाजनक और यूजर फ्रेंडली डिजिटल डिस्प्ले है, जो खुद को बाकियों से अलग करता है. यह सर्विस Real-Time में बैटरी स्टेटस अपडेट देता है, जिससे आपकी नजर बैटरी पर रहेगी कि वो कितनी बची है और कितनी खर्च हो गई है. साथ ही ईयरबड के केस में 300mAh की बैटरी दी है, जिसे फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगाता है और ये ईयरबड 40 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है. वहीं Q Click Blues 1 TWS ईयरबड पर 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी मिलती है, जो यूजर्स को फुल सेटिसफेक्शन देती है.
हमारा फैसला
मेरे हिसाब से आप इन ईयरबड्स को खरीद सकते हैं. इनकी कीमत भी फीचर्स के मुकाबले कंपनी ने काफी कम रखी है. इसमें शामिल बेहतर साउंड क्वालिटी, सुपरसोनिक गेम मोड, म्यूजिक मोड, LED लाइट्स, टच कंट्रोल्स, ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट और बिल्ट-इन सब-वूफर्स इसे खास बनाते हैं. इनकी बैटरी परफॉरमेंस भी काफी दमदार है. 13mm ड्राइवर्स, ENC जैसे फीचर्स के साथ ये इयरबड्स गेमिंग और म्यूजिक दोनों के लिए अच्छा ऑप्शन हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:38 PM IST