JBL के इन Earbuds के साथ नहीं पड़ेगी फोन की जरूरत, Case से कंट्रोल कर सकते हैं सारे फंक्शंस- 'कीमत तो पूछो मत'
JBL Live Beam 3 Earbuds: कंपनी का दावा है कि इसमें शामिल Neodymium Drivers काफी तगड़ा ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं. खास बात ये कि इसमें 40 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. यानी बिना रुकावट आप इसे 3 दिन तक चला सकते हैं. जानिए और क्या है खास?
JBL Live Beam 3 Earbuds: JBL ने इंडियन मार्केट में पेश कर दिए हैं स्मार्ट ईयरबड्स. इन ईयरबड्स के साथ स्मार्ट केस मिलते है, जहां से आप म्यूजिक कंट्रोल करने से लेकर कॉल रिसिव करने तक काफी काम निपटा सकते हैं. यानी अब आपको इन ईयरबड्स के साथ फोन को इस्तेमाल करने की जरूरत कम पड़ेगी. कंपनी का दावा है कि इसमें शामिल Neodymium Drivers काफी तगड़ा ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं. खास बात ये कि इसमें 40 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. यानी बिना रुकावट आप इसे 3 दिन तक चला सकते हैं. क्या हैं इनमें ऐसा खास. आइए जानते हैं.
JBL Live Beam 3 Earbuds की कीमत
JBL Live Beam 3 Earbuds की कीमत 24,999 रुपये है. अगर आप इन ईयरबड्स को खरीदना चाहते हैं तो आप इन्हें वेबसाइट, ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. ये 3 कलर ऑप्शन- ब्लू, सिल्वर, ब्लैक में अवलेबल है.
JBL Live Beam 3 Earbuds के स्पेसिफिकेशंस
पानी और धूल मिट्टी से बचाव के लिए इसमें IP55 रेटिंग है. इसमें क्लियर और क्रिस्टल साउंड के लिए JBL का Signature Sound भी है. कंपनी क्लेम करती है कि ये यूजर्स को सिंगल चार्ज में 40 घंटे तक का प्लेटाइम देंगे.
क्या है केस में ऐसा खास?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इन ईयरबड्स की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको केस में 1.45 इंच की LED टच डिस्प्ले मिलती है. इसका स्मार्ट चार्जिंग केस बड़े कमाल का है. आप इसकी LED से ही लगभग सारे फंक्शंस को कंट्रोल कर सकते हैं. यानी आपको इसके लिए मोबाइल की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप स्क्रीन पर ही कॉल पिक और कट कर सकते हैं.
ईयरबड्स में क्या है नया?
- इनमें 'ट्रू एडैप्टिव नॉइज़ कैंसलेशन' फीचर है.
- JBL Headphones App में मौजूद 'ईयर कैनल टेस्ट' की मदद से अपनी आवाज को बेहतर बना सकते हैं.
- इनमें 'प्राइवेट कॉल मोड', 'कॉल इक्वलाइजर' और 'साउंड लेवल ऑप्टिमाइजर' जैसे फीचर्स भी हैं.
- 'प्राइवेट कॉल मोड' में एक ईयरबड माइक्रोफोन बन जाता है, जिससे आपकी कॉल की आवाज और साफ सुनाई देगी.
- कंपनी का दावा है कि यह इयरबड्स सिंगल चार्ज में 40 घंटे तक चल सकता है.
- JBL Live Beam 3 में है IP55 वॉटरप्रूफ रेटिंग.
07:16 PM IST