Made in India ईयरबड्स, 50 घंटे के प्लेटाइम के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स- कीमत ₹999 से कम
Made in India Earbuds under 1000: हम आपको 5 भारत में बने ईयरबड्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 1,000 रुपये से कम है.
5 भारत में बने ईयरबड्स
5 भारत में बने ईयरबड्स
ईयरबड्स लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इनका ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि कंपनियों ने हर बजट में ईयरबड्स पेश करना शुरू कर दिया है. इसी के साथ आज लोगों में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को लेकर भी काफी क्रेज बढ़ गया है. ये देखते हुए कई भारतीय टेक कंपनियों ने ईयरबड्स मैन्यूफैक्चरिंग शुरू कर दी है, इनमें boAt, Boult और FireBolt जैसी कंपनियां शामिल हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में ढेरों ईयरबड्स (Budget Earbuds India) के ऑप्शन मौजूद हैं, जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैं. इनमें न सिर्फ खूबसूरत डिजाइन, आकर्षक फीचर्स और चार्जिंग केस मिलता है.
1. boAt Airdopes Atom 81
यह ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं. इनके साथ 50 घंटे तक का प्लेटाइम दिया जा रहा है. 13MM ड्राइवर्स, सुपर लो लैटेंसी(50ms), फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. क्लियर वॉइस कॉलिंग के लिए इन ईयरबड्स में Qual Mics ENx टेक का सपोर्ट मिलता है. इसकी कीमत 899 रुपये है.
2. pTron Bassbuds Tango
Ptron Earbuds को स्वैट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग प्राप्त है. बैटरी की बात करें तो ये TWS Earbuds चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे तक साथ देते हैं. ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं जो 10 मिनट चार्ज पर 3 घंटे तक साथ देने का वादा करते हैं. ये trutalk AI-ENC कॉल्स जैसे फीचर्स के साथ आता है. अमेजन पर इस प्रोडक्ट की कीमत 599 रुपये है.
3. Boult Audio Z25
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
यह ट्रू वायरलेस ईय़रबड्स हैं. इसमें 32 घंटे का प्लेटाइम दिया गया है. साथ ही 45ms लो लेटेंसी, टाइप-सी फास्ट चार्जिंग समेत जेन ENC माइक दिया गया है. यह मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है. इसमें 13mm बास ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसमें ब्लूटूथ 5.3 मौजूद है. इसे 898 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस ईयरबड्स में आपको तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे.
4. boAt Immortal 100
boAt Immortal 100 में 30 घंटे का प्लेटाइम दिया गया है. ये boAt का न्यू लॉन्च ईयरबड्स है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 मौजूद है. इसमें दो कलर ऑप्शन आते हैं. इसे आप boAt की ऑफिशियल साइट पर 999 रुपये में खरीद सकते हैं.
5. Mivi DuoPods A450
लेटेस्ट ईयरबड्स Mivi DuoPods A450 प्रीमीयम डिजाइन के साथ हाई क्वालिटी ऑडियो के सात आता है. इसमें सिंगल चार्ज पर 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी. इसके अलावी चार्जिंग के लिए USB टाइप-C केबल दिया गया है. इसकी कीमत 999 रुपये है.
05:12 PM IST