₹6,999 का फोन और ऐसे Powerful Features? लॉन्च हुआ Lava Yuva 2- जानें डिजाइन, फीचर्स और भी बहुतकुछ
Lava Yuva 2 Price Revealed: लावा Yuva 2 Pro सीरीज को कम्पलीट करने जा रहा है. (Yuva 2 Price in India) कंपनी अपने Yuva 2 को जल्द ही लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत टीजर के जरिए रिवील कर दी है.
Lava Yuva 2 Price Revealed: Lava ने Yuva 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसी के साथ कंपनी ने इसकी डिजाइन से लेकर शानदार फीचर्स जारी कर दिए हैं. इसे ग्राहक आज से यानि 2 अगस्त से खरीद सकते हैं. ये साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Lava Yuva 2 Pro का छोटा मॉडल है, जिसे कम कीमत में उतारा जा रहा है. जहां Lava Yuva 2 Pro की कीमत 7,999 रुपए है, वहीं इसकी इससे कम कीमत रखी गई है. Yuva 2 Pro MediaTek Helio G37 SoC और 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले से लैस है. आइए जानते हैं Yuva 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.
Lava Yuva 2 price and Availability
Lava Yuva 2 को 3 कलर ऑप्शन- Glass Blue, Glass Green और Glass lavender में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 6,999 रुपए है. ये आज से बिक्री के लिए अवलेबल हो गया है. इसे आप किसी भी Nearby Retail Outlet से या फिर Lava की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं.
lava Yuva 2 Storage and Processor
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Lava के इस फोन का टीजर जारी करते हुए कंपनी ने लिखा कि 'Ye Double Hai Bro'. जिसके साइड में 2X स्टोरेज और 2X परफॉर्मेंस भी लिखा है. इससे साफ जाहिर होता है कि इस अपकमिंग फोन में 2 गुना ज्यादा स्टोरेज और परफॉर्मेंस मिलने वाली है. कंपनी के मुताबिक, इस फोन में 64GB ROM , 3GB + 3GB* RAM मिलेगी. साथ ही नीचे दिए गए फीचर्स मिलेंगे.
Lava Yuva 2 Specifications
Fast Processor UNISOC T606 (Antutu 150k+)
Premium Glass Back Design
90Hz Refresh Rate
Type-C Charging & 5000mAh Battery
Side Fingerprint Sensor & Face Unlock
16.55cm (6.5") HD+ SINK Display
Clean Android 12 - No Bloatware. No Ads.
lava Yuva 2 Pro स्पेसिफिकेशन
Gizmochina की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, फोन में 3GB RAM और 64 GB तक का स्टोरेज मिल सकता है. बता दें, साल की शुरुआत में lava Yuva 2 Pro को 7,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था. इसमें 6.5-इंच HD+ नॉच डिस्प्ले है, जिसमें 720x1600 रेजोल्यूशन और 269 ppi है. साथ ही ये MediaTek Helio G37 SoC प्रोसेसर पर रन करता है. स्टोरेज की बात करें, तो इसमें इनबिल्ट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है.
Lava Yuva 3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मैन कैमरा 13MP का है, जो AI Sesor को सपोर्ट करता है. वहीं सेल्फी-वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP कैमरा, जो फ्रंट में फ्लैश लाइट भी देता है. ये 5,000mAh बैटरी से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल 4G- सपोर्ट, Wi-Fi, Bluetooth V5.1, USB Type-C, और 3.5mm ऑडियो जैक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:57 AM IST