Ring Light सेगमेंट में आने वाले पहला डिवाइस लाया Lava, डिजाइन-लुक में शानदार- कीमत ₹10,000 से कम
Lava Blaze 2 5G: लावा का 5G फोन रिंग लाइट सेगमेंट में आने वाले पहला डिवाइस है. कंपनी ने फोन को 10 हजार रुपये से भी कम में लॉन्च किया है.
Lava ने अपना मचअवेटेड स्मार्टफोन Blaze 2 5G इंडिया में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत कंपनी ने बजट में ध्यान रखते हुए सेट की है. इसे दो वेरिएंट, बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी के साथ पेष किया गया है. लावा का 5G फोन रिंग लाइट सेगमेंट में आने वाले पहला डिवाइस है. कंपनी ने फोन को 10 हजार रुपये से भी कम में लॉन्च किया है. इसे प्रीमियम ग्लास ब्लैक डिजाइन, तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस.
Lava Blaze 2 5G Price in India
Lava Blaze 2 5G को भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया है. यह कीमत फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. टॉप वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है. फोन को Lava Retail Network और Amazon से खरीदा जा सकेगा.
स्मार्टफोन की सेल 9 नवंबर, 2023 से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा, हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन Glass Black, Glass Blue और Glass Lavender में लॉन्च किया गया है.
स्मार्टफोन के सभी फीचर्स
- 6GB RAM
- 50MP मेन कैमरा
- 5000mAh बैटरी
- MediaTek Dimensity 6020
- 6.56 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले
- 90Hz रिफ्रेश रेट
- Android 13
- फ्रंट में 50MP का मेन कैमरा
- सेल्फी-वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा
फोटोग्राफी के लिए खास हैं ये फीचर्स
- फिल्म
- स्लो मोशन
- टाइमलैप्स
- यूएचडी
- जीआईएफ
- ब्यूटी
- एचडीआर
- नाइट
- पोर्ट्रेट
- मोटो
- प्रो
- पैनोरमा
- फिल्टर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है. चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है. डिवाइस में 6GB तक RAM के साथ 128GB तक स्टोरेज दिया गया है. इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है. हैंडसेट में वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी है. फोन कम दाम में दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है.
11:50 AM IST