Koo App News: लगातार बढ़ रहा है Koo का ग्राफ, यूजर्स की संख्या 30 लाख के पार
केंद्र सरकार के मंत्रियों और सरकारी विभागों का समर्थन मिलने के चलते उसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
India made app Koo: माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ट्विटर (Twitter) को लेकर बढ़ते विवाद के बीच स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप 'कू' (Koo App) को केंद्र सरकार के मंत्रियों और सरकारी विभागों का समर्थन मिलने के चलते उसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ट्विटर के बारे में अपना रुख बताने के लिए कू (Koo) का इस्तेमाल किया है. मंत्रालय ने ट्विटर से कई भड़काऊ सामग्री को वापस लेने का आदेश दिया था, जिसका ट्विटर ने अभी पूरी तरह पालन नहीं किया.
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और पीयूष गोयल जैसे कुछ मंत्रियों ने लोगों से कू को अपनाने की अपील की, जिसके चलते इसके यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.
TRENDING NOW
10 गुना बढ़ा डाउनलोड (Koo App users)
ट्विटर जैसे ही काम करने वाले कू सोशल नेटवर्क मंच पर अब 30 लाख से अधिक यूजर्स हैं. कू ऐप के डाउनलोड इस हफ्ते 10 गुना बढ़ गए. कू के लोगो में ट्विटर के नीले पक्षी के विपरीत एक पीला पक्षी है.
कू के सह-संस्थापक मयंक बिदावत (Mayank Bidawataka) ने बताया कि उनके पास लगभग 15 लाख एक्टिव यूजर्स सहित कुल 20 लाख से अधिक यूजर्स थे. अब, यूजर्स का आंकड़ा 30 लाख को पार कर गया है.
ट्विटर के 1.75 करोड़ यूजर्स हैं और जनता के साथ संवाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट मंत्रियों द्वारा ट्विटर का इस्तेमाल किया जाता है.
दिलचस्प बात यह है कि कू के सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण (Aprameya Radhakrishna) ने इस मंच की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बताने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल किया और लिखा, ‘हमारे सिस्टम पहले से अधिक लोड का सामना कर रहे हैं. हम पर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद. हमारी टीम इसे ठीक करने के लिए काम कर रही है.’
अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावत ने पिछले साल कू की शुरुआत की थी, ताकि यूजर्स को अपनी बात कहने और भारतीय भाषाओं के मंच के साथ जुड़ने का अवसर मिल सके. यह ऐप हिंदी, तेलुगु और बंगाली सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है.
कू ऐप इंफोसिस के पूर्व कार्यकारी टीवी मोहनदास पई द्वारा समर्थित है और इसने पिछले हफ्ते एक्सल, कलारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स एंड ड्रीम इनक्यूबेटर और थ्रीवनफोर कैपिटल से 41 लाख अमरीकी डॉलर जुटाए थे.
यह पिछले साल सरकार द्वारा शुरू की गई आत्मनिर्भर इनोवेशन चैलेंज (Aatmanirbhar App Invotaion Challenge) के विजेताओं में से एक था.
ट्विटर पर सरकार सख्त (Twitter)
Twitter की भूमिका पर सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने फिर सख्त चेतावनी दी है. रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platforms) को दोहरे मानकों की इजाजत नहीं दी जाएगी. जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि Twitter, फेसबुक (Facebook), लिंक्डइन (LinkedIn) या WhatsApp अगर इन प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग किया जाता है तो कार्रवाई होगी.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
08:00 AM IST