होम » टेक्नोलॉजी » iPhone 16 की तस्वीरें देख हो जाएंगे Shocked! कोई डिजाइन की कर रहा है तारीफ तो किसी को पसंद आ रहे हैं फीचर्स
iPhone 16 की तस्वीरें देख हो जाएंगे Shocked! कोई डिजाइन की कर रहा है तारीफ तो किसी को पसंद आ रहे हैं फीचर्स
iPhone 16 Series की तस्वीरें लीक होने से लेकर उसके स्पेसिफिकेशंस तक काफी कुछ आने शुरू हो गए हैं. बात डिजाइन की हो या फिर फीचर्स की. पिछली सीरीज के मुकाबले नई सीरीज में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. जानिए खासियत.
iPhone 16 की चर्चाएं मार्केट में जोरों से हैं. अभी तक iPhone 15 की चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं की...iPhone 16 के लॉन्च की लीक्स सामने आनी शुरू हो गई हैं. सोशल मीडिया पर iPhone 16 Series की तस्वीरें लीक होने से लेकर उसके स्पेसिफिकेशंस तक काफी कुछ आने शुरू हो गए हैं. बात डिजाइन की हो या फिर फीचर्स की. पिछली सीरीज के मुकाबले नई सीरीज में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. लीक्स के मुताबिक, iPhone 16 Series में Dynamic Island, Action Button के साथ Capture Button मिल सकता है. इतना ही नहीं...ये A18 Pro Chip पर रन करेगा. साथ ही इसमें मिलेंगे Apple Intelligence के तगड़े फीचर्स.
iPhone 16 Pro Max के Leak Specifications?
- 6.9" OLED डिस्प्ले
- Dynamic Island
- Always on Display
- 120Hz Refresh Rate
- Titanium Frame
- Action Button
- Capture Button
- A18 Pro Chip
- 8GB RAM
- Apple Intelligence
- 48MP Wide
- 48MP Ultra Wide
- 12MP Telephoto
- 5x Optical Zoom
- Wi-Fi 7
- Emergency SOS via Satellite
- 4,676 mAh battery
- USB-C
- 256GB/512GB/1TB
Image Source: @theapplehub
iPhone 16 Pro मॉडल्स में मिलेगा Capture Button!
Image Source: @theapplehub
Capture Button से कौन-से कर सकेंगे काम?
- Mechanical कैमरा बटन
- Responds टू टच एंड प्रेशर
- लेफ्ट और राइट करके Zoom इन एंड आउट
- हल्का प्रेस करके किसी भी Image पर फोकस कर सकते हैं
- हार्ड प्रेस करके रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं
4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा iPhone
- ब्लैक टाइटेनियम
- व्हाइट टाइटेनियम
- ग्रे टाइटेनियम
- गोल्ड टाइटेनियम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Image Source: @theapplehub
कितनी हो सकती है iPhone 16 Series की कीमत?
- iPhone 16 की डॉलर में कीमत $799
- iPhone 16 Plus की डॉलर में कीमत $899
- iPhone 16 Pro की डॉलर में कीमत $1,099
- iPhone 16 Pro Max की डॉलर में कीमत $1,199
Image Source: @theapplehub
Written By:
मोहिनी भदौरिया
Updated: Wed, Aug 21, 2024
05:42 PM IST
05:42 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़