iPhone 16 में भी दिखेगा AI का जादू, डिजाइन और फीचर्स जान आप भी कहेंगे- 'खरीदना तो इसे ही है'
iPhone 16 Expected Specifications: सितंबर-अक्टूबर के महीने में एप्पल iPhone 16 लॉन्च कर सकता है. लॉन्च से पहले ही फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं.
Apple हर साल iPhone की लेटेस्ट सीरीज लॉन्च करता है. पिछले साल कंपनी ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी. इस साल कंपनी iPhone 16 लॉन्च कर सकती है. ऐसी चर्चा है कि कंपनी इस सीरीज को सितंबर-अक्तूबर के बीच लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले ही फोन से जुड़ी लीक्स सामने आ गई हैं. चर्चा है कि iPhone 16 में तगड़ा कैमरा और प्रोसेसर मिल सकता है. आइए जानते हैं स्पेसिफिकेशंस, कीमत और AI फीचर्स.
कैसा होगा iPhone 16 का कैमरा
iPhone 16 के कैमरा सेटअप में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. लीक हुई जानकारी के अनुसार, iPhone 16 Pro मॉडल्स में अपग्रेडेड 48MP Ultra Wide लेंस मिल सकता है, जो ज्यादा से ज्यादा अच्छी क्वालिटी डिलीवर कर तगड़े शॉट्स क्लिक कर पाएगा. इसके अलावा, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस भी होंगे, जो आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस देंगे. नाइट मोड और डीप फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ, लो-लाइट फोटोग्राफी भी बेहतर होगी.
AI फीचर्स से लैस होगा iPhone 16
Apple iPhone 16 में भी Apple Intelligence जोड़ सकती है. हालांकि ये सिर्फ एप्पल डिवाइस पर ही काम करेगा. तो इसको यूज करने के लिए आपको पास एप्पल डिवाइस होना जरुरी है. कंपनी की ये एआई सर्विस ऐप के रुप में आपके फोन में होगी. इसकी मदद से आप नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकेंगे. एप्पल इंटेलिजेंस आपके कमांड पर मेल लिख सकते है और साथ ही अन्य ऐप में अपने टेक्स्ट मैसेज को समराइज कर सकते है.
A18 चिपसेट से होगा लैस!
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
iPhone 16 में A18 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 3nm आर्किटेक्चर पर आधारित होगा. यह चिपसेट पहले के मुकाबले ज्यादा तेज और पावरफुल होगा, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग का अनुभव और भी स्मूथ होगा. इसके साथ ही, यह बैटरी लाइफ को भी बेहतर बनाएगा.
किन कलर ऑप्शन के साथ देगा दस्तक
iPhone 16 को कई नए और आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ उतारा जा सकता है. मिडनाइट ब्लू, सैंडस्टोन, शैम्पेन गोल्ड.
iPhone 16 में होगी संभाविक कनेक्टिविटी
iPhone 16 में 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 6E सपोर्ट, और iOS 18 का नया वर्जन होगा. इसके अलावा, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस आईडी की भी सुविधा हो सकती है.
iPhone 16 के ये लीक हुए फीचर्स बताते हैं कि अपकमिंग iPhone बेहद ही खास होने वाला है. कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी और डिज़ाइन के मामले में यह फोन एक नया बेंचमार्क सेट कर सकता है. अगर आप भी iPhone के फैन हैं, तो इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार करें और इस नई तकनीक का एक्सपीरियंस लेने के लिए तैयार रहें.
03:04 PM IST