iPhone 15 लॉन्च होते ही सस्ते हो गए iPhone 13 और iPhone 14, जानिए अब कितने रुपये में मिल रहे हैं
हाल ही में एप्पल ने आईफोन 15 (iPhone 15) लॉन्च किया है, जिसके बाद आईफोन 14 (iPhone 14) और आईफोन 13 (iPhone 13) की कीमत घटा दी गई है. कंपनी की तरफ से कीमत में 10 हजार रुपये तक की कटौती की गई है.
हर साल की तरह इस साल भी एप्पल ने अपना लेटेस्ट आईफोन लॉन्च करने के बाद पुराने आईफोन की कीमतों को कम कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने आईफोन 15 (iPhone 15) लॉन्च किया है, जिसके बाद आईफोन 14 (iPhone 14) और आईफोन 13 (iPhone 13) की कीमत घटा दी गई है. कंपनी की तरफ से कीमत में 10 हजार रुपये तक की कटौती की गई है. तो अगर आप भी आईफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आईफोन लेने का ये सबसे अच्छा मौका है.
क्या हो गई नई कीमत?
आईफोन 14 का स्टैंडर्ड एडिशन 69,900 रुपये से शुरू हो रहा है, जो 128 जीबी वैरिएंट है. वहीं आईफोन 14 प्लस की कीमत अब 79,900 रुपये हो गई है. वहीं अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज में देते हैं तो आपको 67,800 रुपये तक का एक्सचेंज प्राइस मिल सकता है. यह कीमत इस बात पर निर्भर करेगी कि आपके फोन की हालत कैसी है. वहीं दूसरी ओर अब आईफोन 13 आपको 59,900 रुपये में मिलेगा.
कंपनी ने बंद कर दिए ये आईफोन
इसी बीच कंपनी ने भारत में आईफोन 14 के प्रो वैरिएंट्स को बेचना बंद कर दिया है. साथ ही आईफोन 13 के प्लस और प्रो वैरिएंट को बनाना बंद कर दिया है. इसके अलावा आईफोन 13 मिनी और आईफोन 12 को भी बंद कर दिया है. अब एप्पल ईकोसिस्टम में घुसने के लिए सबसे सस्ता फोन सेकेंड जनरेशन का आईफोन एसई है. भले ही यह फोन आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर अभी भी आप इन फोन को खरीद सकते हैं.
आईफोन 15 में किसमें कितना दम?
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone Pro Max ये 4 फोन्स लॉन्च हुए हैं. चारों ही मॉडल्स को बेहतर क्वालिटी के साथ मार्केट में उतारा गया है. लॉन्च के बाद अब यूजर्स इसे जल्द से जल्द खरीदना चाहते हैं अगर आप भी इसे लेने का सोच रहें है तो पहले जान लीजिए चारो मॉडल्स में से कौन-सा है बेहतर.
यूजर्स को iPhone 15 में 6.1 की डिस्प्ले मिलती है iPhone 15 प्लस में 6.7inch कि. बात करें कैमरे की तो दोनो ही फोन में 48MP का कैमरा सेंसर दिया गया है इसके साथ 12MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. आईफोन 15 और प्लस में सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलेगा जिसमें एल्यूमिनियम कलर इन्फ्यूज्ड ग्लास बैक के इस्तेमाल से बना है. डायनामिक आइलैंड फीचर दोनो ही फोन में यूजर्स को मिल जाएगा. साथ ही इसमें apple A16 Bionic चिपसेट दी गई है जो 16 कोर न्यूरल इंजन का सपोर्ट करती है.
iPhone 15 और iPhone 15 Plus कीमत
iPhone 15 128GB Storage Price ₹79,900
iPhone 15 256GB Storage Price ₹89,900
iPhone 15 512GB Storage Price ₹1,09,900
iPhone 15 Plus 128GB Storage Price ₹89900
iPhone 15 Plus 256GB Storage Price ₹99900
iPhone 15 Plus 512GB Storage Price ₹119900
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्पेसिफिकेशंस
प्रो मैक्स में यूजर्स को 6.6inch की सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्पले मिलती है वहीं प्रो में ये डिस्प्ले 6.1inch की है. दोनो ही फोन प्रमोशन टेक्नोलॉजी और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आते हैं.आईफोन प्रो में 23 घंटे के बैटरी बैकअप यूएसबी 3 चार्जिंग पोर्ट का फीचर मिलेगा और आईफोन प्रोमैक्स में 29 घंटे की चार्जिंग मिलेगी. खास बात ये है की दोनों ही फोन में इमरजेंसी SOS, क्रैश डिडेक्शन, ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलता है.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max कीमत
iPhone 15 Pro 128GB Storage Price ₹134900
iPhone 15 Pro 256GB Storage Price ₹144900
iPhone 15 Pro 512GB Storage Price ₹164900
iPhone 15 Pro 1TB Storage Price ₹184900
iPhone 15 Pro Max 256GB Storage Price ₹159900
iPhone 15 Pro Max 512GB Storage Price ₹ 179900
iPhone 15 Pro Max 1TB Storage Price ₹199900
11:54 AM IST