Instagram Subscription: जितने फॉलोअर्स, उतनी कमाई, यूजर्स के लिए आ रहा है नया फीचर, जानें डीटेल्स
Instagram Subscription: इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसमें अपने पेड फॉलोअर्स को वे एक्सक्लूसिव कंटेंट देंगे.
Instagram कंटेंट क्रिएटर्स के लिए आ रहा नया फीचर. (Source: Pixabay)
Instagram कंटेंट क्रिएटर्स के लिए आ रहा नया फीचर. (Source: Pixabay)
Instagram Subscription: फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें कंटेंट क्रिएटर्स (Instagram Content Creators) को सब्सक्रिप्शन शुरू करने की सुविधा मिलेगी. इस सब्सक्रिप्शन मॉडल में क्रिएटर्स अपने पेड फॉलोअर्स को अपना एक्सक्लूसिव कंटेंट देते हैं.
इन क्रिएटर्स को मिली है सुविधा
इंस्टाग्राम अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके तहत केवल 10 अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर्स इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमें बास्केटबॉल खिलाड़ी सेडोना प्रिंस, मॉडल केल्सी कुक, अभिनेता-प्रभावकार एलन चिकिन चाउ, ओलंपिक जिमनास्ट जॉर्डन चिली और डिजिटल निर्माता लोनी IIV शामिल हैं.
क्रिएटर्स के काम का फीचर
Instagram चीफ एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "क्रिएटर्स के लिए है सब्सक्रिप्शन."
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
🎉 Subscriptions 🎉
— Adam Mosseri (@mosseri) January 19, 2022
Subscriptions allow creators to monetize and become closer to their followers through exclusive experiences:
- Subscriber Lives
- Subscriber Stories
- Subscriber Badges
We hope to add more creators to this test in the coming months. More to come. ✌🏼 pic.twitter.com/SbFhN2QWMX
उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स अपने जीवनयापन के लिए यह करते हैं और यह महत्वपूर्ण है.
कितनी होगी सब्सक्रिप्शन प्राइस
इंस्टाग्राम के इस नए फीचर में फॉलोअर्स (Instagram Followers) को क्रिएटर्स के एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा. सब्सक्रिप्शन (Instagram Subscription) फीस हर महीने 0.99 डॉलर से लेकर 99.99 डॉलर तक होगा.
इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
इसमें अगर यूजर ने किसी क्रिएटर को सब्सक्राइब किया है, तो उनके पास सब्सक्राइबर ओनली स्टोरी, लाइव स्ट्रीम और अन्य कंटेंट का लाभ मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्टोरी में आ रहा है ये अपडेट
इसके साथ ही इंस्टाग्राम अपने स्टोरी (Instagram Story) के वर्टिकल स्कॉलिंग फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है.
सोशल मीडिया सलाहकार मैट नवरा ने बताया कि तुर्की में स्थित कुछ यूजर्स को इंस्टाग्राम में एक अपडेट मिला है, जो स्टोरीज में वर्टिकल स्क्रॉलिंग की सुविधा देती है.
अभी तक Instagram में स्टोरी को स्क्रीने के बाएं से दाएं ओर टैप करके देखा जा सकता है. इसके बाद इंस्टाग्राम यूजर्स को स्टोरी देखने के लिए नीचे की ओर स्वाइप करना होगा.
02:20 PM IST