Instagram के ये नए फीचर्स कर देंगे आपको खुश! पसंदीदा गाने सुनने से लेकर नए सिक्रेट Frames तक काफी कुछ है खास
Instagram New Features: इंस्टाग्राम कई ऐसे क्रिएटिव फीचर्स लेकर आया है, जिसकी मदद से अब आप अपनी Stories को और क्रिएटिव बना सकते हैं. इन्हें आप स्टोरी में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके यूज कर सकते हैं.
Instagram New Features: फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram बड़े ही इंटरेस्टिंग फीचर लेकर आया है. हालांकि अभी तक जितने भी फीचर कंपनी ने दिए हैं वो बड़े ही कमाल के हैं, लेकिन नए फीचर्स से शेयरिंग का अंदाज और भी दिलचस्प हो जाएगा. अगर आप इन फीचर्स को ट्राइ करेंगे तो आपके स्टोरी शेयरिंग का अंदाज बिल्कुल ही बदल जाएगा. मेटा ने Stories के सेक्शन में 4 नए बदलाव किए हैं. इनमें Frames, Reveal, Add Your Music और Cutouts जैसे फीचर्स शामिल हैं. आइए जानते हैं इन फीचर्स को इस्तेमाल करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
Reveal Feature
Reveal, Add Yours Music, Frames और Cutouts जैसे नए फीचर्स की मदद से आप अपनी Instagram Story को मजेदार और क्रिएटव बना सकते हैं. Reveal की बात करें, तो इस फीचर के जरिए आप अपने फॉलोवर्स के लिए एक हिडन स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं. इस स्टोरी को केवल वही लोग देख सकते हैं, जो लोग उस स्टोरी पर DM करेंगे.
अब आप अपनी Stories को और क्रिएटिव बना सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है. सबसे पहले Instagram Open करें. Create के ऑप्शन पर क्लिक करें, वहां Frame Stickers का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर टैप करके कोई भी फोटो सेलेक्ट कर लें. उसमें कोई भी Caption डालकर अपलोड कर दें. जब स्टोरी देखने वाला दूसरा यूजर Shake करेगा, तो उसे Story दिखने लगेगी. दूसरा फीचर भी बड़ा इंटरेस्टिंग है, इसके लिए स्टोरी पर पहले कोई भी Photo लगाएं, फिर Reveal के ऑप्शन पर क्लिक करें और Caption के साथ अपलोड कर दें. अब जो भी ये स्टोरी ओपन करेगा तो उसे आपको DM करना होगा.
Add Yours Music फीचर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Instagram ने अपने स्टोरी सेक्शन में Add Yours Music फीचर भी जोड़ दिया है. इस फीचर के जरिए आप न केवल आप अपने मूड के हिसाब से गानों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकेंगे, बल्कि आपके साथ आपके फॉलोवर्स भी इसमें सॉन्ग एड कर सकेंगे.
Frames फीचर
Frames फीचर के तहत आप एक तस्वीर पर दूसरी तस्वीर को Polaroid फ्रेम के तौर पर लगा सकते हैं. स्टोरी पोस्ट होने के बाद उस दूसरी तस्वीर को देखने के लिए आपको अपना फोन shake करना होगा. इसके अलावा, आप उस फ्रेम पर टैप करके भी फोटो को एक्सेस कर सकते हैं. इस फीचर को भी आप Stickers आइकन पर टैप करके एक्सेस कर सकते हैं.
12:21 PM IST