HP ने लॉन्च की लैपटॉप्स की नई Pavilion सीरीज, 360 डिग्री मूवेबल जैसे धांसू फीचर्स- जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
HP Pavilion Laptop Launch: HP ने आज भारत में अपने चार नए लैपटॉप को लॉन्च किया है. इसमें HP Pavilion Plus 14, HP Pavilion x360, HP 14 और HP 15 शामिल है.
HP Pavilion Laptop Launch: GenZ और मिलेनियल्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए HP ने अपने Pavilion Plus सीरीज के नए लैपटॉप्स को पेश किया है. ये नए HP Pavilion Plus लैपटॉप 13th Gen Intel Core प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो कि कंज्यूमर्स के विभिन्न कंप्यूटर्स की जरूरतों को पूरा करने के साथ उनकी फास्ट पेस लाइफ के बहुत काम आते हैं. HP ने इसके साथ ही HP 14 और HP 15 लैपटॉप को लॉन्च किया है, जो कि पहले से कहीं बेहतर परफॉरमेंस, डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है. HP के ये दोनों ही लैपटॉप सीरीज HP Pavilion और HP14, HP15 कंपनी के लिए भारत में सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स हैं.
HP Pavilion Plus 14/ HP Pavilion x360
HP Pavilion Plus 14 हाइब्रिड लाइफस्टाइल के लिए परफेक्ट है, जो कि x360 हींज और मल्टी टच के साथ आता है, जो कि यूजर्स को बेहतर मोबाइल प्रोडक्टिविटी देती है. इसके साथ ही इसमें मल्टीपल पोर्ट ऑप्शन मिलते हैं, जैसे फुल फंक्शन USB C पोर्ट, USB-C पॉवर अडाप्टर सपोर्ट, HDMI और हेडफोन जैक. HP Pavilion x360 एक 14 इंच का लैपटॉप है, जिसमें एक मैनुअल कैमरा शटर डोर है, जो आपको एक्स्ट्रा प्राइवेसी और सिक्योरिटी देती है. Pavilion Plus 14 का वजन सिर्फ 1.39 किलो है.
HP 14 and HP 15
अपने कंज्यूमर्स के वर्सेटाइल जरूरतों को पूरा करने के लिए HP ने नया HP 14 और HP 15 लैपटॉप लॉन्च किया है, जो कि अपने टॉप नोच परफॉरमेंस के लिए जाना जाएगा. ये लैपटॉप बहुत ही कॉम्पैक्ट और ईजी टू कैरी हैं, जिसमें कंन्जूमर्स को Intel का लेटेस्ट प्रोसेसर भी मिलता है, जो उन्हें शानदार परफॉरमेंस और मल्टी टास्किंग एक्सपीरिएंस देता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है कीमत
HP 14 की शुरुआती कीमत ₹39,999
HP Pavilion x360 की शुरुआती कीमत ₹57,999
HP Pavilion Plus की शुरुआती कीमत ₹81,999
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:07 PM IST