HP 14 Laptop Review: पावरफुल प्रोसेसर, दमदार बैटरी बैकअप और भी बहुत कुछ...
HP 14 Laptop Review: अगर आप अपने ऑफिस और पर्सनल वर्क के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो ये लैपटॉप बेस्ट है. इसकी परफॉर्मेंस से लेकर बैटरी बैकअप जबरदस्त है. पढ़ें पूरा रिव्यू.
HP 14 Laptop Review: लैपटॉप...हां भई लैपटॉप. इसके बिना आपका काम शायद ही चलता हो.. क्योंकि अब तो आधे काम आपके घर से होते हैं और बाकि ऑफिस से. आखिर Work from home का जमाना है. तो आज मैंने सोचा क्यों ना आपके लिए एक ऐसा लैपटॉप लेकर आउं जो स्टूडेंटस से लेकर बेसिक पर्सनल यूज के लिए Better Option है. तो इस रिव्यू में हम आपके लिए HP 14 laptop लेकर आए हैं, जो परफॉर्मेंस में बेस्ट और बैटरी में काफी दमदार है. आइए जानते हैं क्यों खरीदना चाहिए आपको ये लैपटॉप?
अगर आप अपने ऑफिस और पर्सनल वर्क के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो ये लैपटॉप बेस्ट है. इसकी परफॉर्मेंस से लेकर बैटरी बैकअप जबरदस्त है. रिव्यू वीडियो में जानेंगे इस लैपटॉप के बारे में सबकुछ.
Display, Weight and Design
डिस्प्ले की बात करूं, तो नाम से साफ जाहिर है HP 14. यानी इसके डिस्प्ले का साइज 14 इंच QHD है. वहीं आंखें खराब न हो इसका भी ख्याल रखा गया है. कैसे? इस लैपटॉप का डिस्प्ले IPS रेटेड है और इसमें एंटी ग्लेयर दिया गया है, जिसकी वजह से देर तक यूज करने के बाद भी आपकी आंखें खराब नहीं होंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बात करें, इस लैपटॉप के डिजाइन की. तो कॉम्पेक्ट साइज वाले इस लैपटॉप को आप आसानी से अपने साथ बैग में कैरी कर सकते हैं. इसका Weight 1.4kg है. मतलब एक हाथ से भी उठाकर आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं. डिजाइन के मामले में ये लैपटॉप बढ़िया है. ये ट्रेडिशनल डिजाइन है, जो इसका टच एंड फील है वो किसी प्रीमियम लैपटॉप की तरह ही है. इसका कलर नेचुरल सिल्वर है. लेकिन ऐसी स्क्रीन होने का भी ड्रॉबैक है?
Color- नेचुरल सिल्वर
इस पर आसानी से फिंगर्स के निशान पड़ जाते हैं और ये जल्दी गंदा हो जाता है. ऐसे में इसे आपको सॉफ्ट कपड़े से लगातार साफ करते रहना होगा. वहीं इसकी बॉडी में हार्ड प्लास्टिक मटीरियल यूज हुआ है, जिस पर मैट फिनिशिंग दी गई है, जो इसे ग्रिप करने में हेल्प करती है. लैपटॉप के डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेजल्स दिए गए हैं. दोनों साइड के बेजल ऊपर और नीचे के मुकाबले पतले है. अब ये तो हो गई लुक, डिजाइन की बात, अब आते हैं मुद्दे पर वेबकैम की बात करते हैं. पर्सनल वीडियो कॉलिंग से लेकर ऑफिस मीटिंग अटेंड करने तक ये लैपटॉप Superb है.
ऊपर वाले बेजल में वेब कैमरा के साथ शटर available है, जिसे आप जरूरत के हिसाब से बंद या खोल सकते हैं. वीडियो कॉलिंग के लिए इस लैपटॉप में HP Truevision FHD 1080p कैमरा है. लेकिन...लेकिन लेकिन सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है.
Keyboard...सबसे important part...इसके बड़े ही सॉफ्ट कीबोर्ड है, easily आप इसे प्रेस कर सकते हैं. माउस भी इसका काफी सेंसेटिव है. साथ ही बैक पैनल के नीचे की तरफ Air Ventilation के साथ दो स्पीकर ग्रिल्स दिए गए हैं.
अब बात परफॉर्मेंस की...
इसमें intel Core i3 प्रोसेसर है. टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी है. 8GB तक RAM और 512GB स्टोरेज है. इसमें मल्टीपल काम करने में हैंग का इश्यू नहीं दिखा. चाहें आप वेब पेज पर एक साथ कई सारे ऐप्स ओपन कर लें. फिर भी इसकी परफॉर्मेंस स्लो नहीं होती.
यानी की स्पीड और हैंग नहीं होने के मामले में ये लैपटॉप जबरदस्त है. इसमें Intel UHD ग्राफिक्स कार्ड लगा है. हाई एंड गेम खेलते समय भी इसकी ग्राफिकल परफॉर्मेंस अच्छी है. हां, थोड़ी देर में लैपटॉप हैंग होने लगता है. (Best laptop to buy) खैर, ये एक गेमिंग लैपटॉप नहीं है तो इससे ज्यादा उम्मीद भी नहीं की जा सकती. लेकिन एक और ड्रॉबैक बता दूं आपको. इसके स्पीकर से निकलने वाली आवाज बहुत कम है. मीटिंग या फिर वीडियो देखने के दौरान आपको हेडफोन यूज करने होगे.
बैटरी परफॉर्मेंस
कमी तो एक और है. इसका हिंज पूरा नहीं खुलता है, जिसकी वजह से आपको यूज करते समय गर्दन में दर्द हो सकता है. इसके लिए आपको एक स्टैंड खरीदने पड़ सकता है. अब बात करते हैं Most important फीचर की....Battery Performance
इस बजट लैपटॉप में 3-Cell 41 Wh Li-ion बैटरी है, जिसे 65W फास्ट चार्जर के साथ चार्ज किया जा सकता है. लैपटॉप को 0 से फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है. एक बार बैटरी फुल होने पर इसे 5 से 6 घंटे तक आराम से यूज कर सकते हैं.
मल्टी टास्किंग के लिए परफेक्ट
मल्टी टास्किंग यूज और वीडियो ब्राउज या गेम खेलते हुए इसकी बैटरी 3 से 4 घंटे में डिस्चार्ज होती है, लेकिन इसका भी एक जुगाड़ है. अगर, हम लैपटॉप को केवल ब्राउजिंग और नॉर्मल कामों के लिए पावर सेविंग मोड में यूज करेंगे तो इसकी बैटरी 6 से 7 घंटे में डिस्चार्ज होगी. (Laptop under 40,000) बैटरी के मामले में इस लैपटॉप को हम पूरे नंबर दे सकते हैं.
कीमत, स्टोरेज और मेरा फैसला
अब अगर आप कन्फ्यूज्ड हैं कि इस लैपटॉप को खरीदें या नहीं... तो हम आपको बताते हैं. अगर आप एक स्टूडेंट हैं या फिर बेसिक यूज के लिए पर्सनल लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो मेरी सलाह से आप इसे खरीद सकते हैं. ओवरऑल ये लैपटॉप काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है. लेकिन जिन्हें गर्दन के दर्द की समस्य पहले से है, वो इस लैपटॉप को खरीदने से बचें. क्योंकि ये long term में एक परेशानी बन सकता है. जाते- जाते इसकी कीमत बता देती हूं...इसके 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत है 39,999.
यहां देखें Review Video
12:23 AM IST