हैकर्स कर दे परेशान...उससे पहले ही Instagram पर कर लें ये सेटिंग, कभी नहीं कर पाएगा अकाउंट Hack
Protect Instagram From Hacking: अगर आप भी Hackers के जाल में नहीं फंसना चाहते हैं तो फटाक से Instagram पर नीचे दी गई सेटिंग कर लें. कभी नहीं हो पाएगा आपका अकाउंट हैक.
सोशल मीडिया (Social Media) का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. जितनी तेजी के साथ आज हम इसका इस्तेमाल करते हैं, उतनी ही तेजी के साथ हैकर्स (Hackers) अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं. हैकर्स किसी का भी अकाउंट हैक करके उनके दोस्तों-रिश्तेदारों से ऑनलाइन बात करके पैसा मांगते हैं और दावा करते ही कि दो दिन में लौटा देंगे. अगर आप भी इस जाल में नहीं फंसना चाहते हैं तो फटाक से Instagram पर नीचे दी गई सेटिंग कर लें. कभी भी आपका अकाउंट हैक नहीं हो पाएगा.
1. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication) का यूज करें
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इंस्टाग्राम पर सबसे जरूरी सिक्योरिटी सेटिंग है. इसे नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए एक्टिव कर लें.
- अपने प्रोफाइल पर जाएं और सेटिंग्स (Settings) पर क्लिक करें.
- सिक्योरिटी (Security) चुनें.
- टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication) पर क्लिक करें.
- Get Started पर क्लिक करें और स्टेप बाय स्टेप रूल्स को फॉलो करें.
2. मजबूत पासवर्ड का यूज करें
मजबूत पासवर्ड आपके अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ाता है. पासवर्ड चुनते समय ध्यान रखें. कैसे? देखें स्टेप्स.
- कम से कम 8-12 शब्दों का हो.
- उसमें Uppercase, Lowercase, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का हो.
- Regular Intervels पर पासवर्ड बदलते रहें.
3. अनजान लॉगिन अलर्ट्स (Login Alerts) को Active करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जब भी आपका अकाउंट किसी नई डिवाइस या लोकेशन से लॉगिन होता है, तो आपको नोटिफिकेशन मिलना चाहिए. इसे Active करने के लिए:
- सिक्योरिटी (Security) सेटिंग्स में जाएं.
- लॉगिन एक्टिविटी (Login Activity) पर क्लिक करें.
- Unrecognized Logins को चुनें और नोटिफिकेशन को ऑन करें.
4. थर्ड-पार्टी ऐप्स की एक्सेस को कम करें
कई बार हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ लिंक कर देते हैं जो हमारी प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकते हैं. इन्हें कम करने के लिए:
- सेटिंग्स (Settings) में जाएं.
- सिक्योरिटी (Security) पर क्लिक करें.
- Apps and Websites पर क्लिक करें और उन ऐप्स को हटा दें जिनकी अब आपको जरूरत नहीं है.
5. निजी प्रोफाइल (Private Profile) का इस्तेमाल करें
अगर आप अपनी पोस्ट्स और स्टोरीज को केवल फॉलोअर्स के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो प्राइवेट प्रोफाइल का ऑप्शन चुनें. इसे एक्टिव करने के लिए:
- सेटिंग्स (Settings) में जाएं.
- प्राइवेसी (Privacy) पर क्लिक करें.
- अकाउंट प्राइवेसी (Account Privacy) चुनें और Private Account को ऑन करें.
6. सुरक्षित ब्राउजर का उपयोग करें
जब भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वेब ब्राउजर के माध्यम से एक्सेस करते हैं, सुनिश्चित करें कि आप एक सुरक्षित और अपडेटेड ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे आपके लॉगिन क्रेडेंशियल्स सुरक्षित रहते हैं.
7. फिशिंग स्कैम्स से बचें
फिशिंग स्कैम्स से बचने के लिए अनजान ईमेल्स और मैसेजेस में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें. हमेशा इंस्टाग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ही लॉगिन करें.
इन सेफ्टी टिप्स को अपनाकर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैकर्स से सुरक्षित रख सकते हैं. ध्यान रहे, सुरक्षा आपके हाथ में है, इसलिए इन्हें नजरअंदाज न करें. इंस्टाग्राम पर सेफ्टी और बिना चिंता के ब्राउजिंग करें.
11:20 AM IST