ट्रॉयल रूम या होटल के कमरे में हिडेन कैमरा तो नहीं, इस App की मदद से पता लगाएं
अक्सर मॉल के ट्रॉयल रूम में या किसी होटल के कमरे में ये डर सताता रहता है कि कहीं कोई हिडेन कैमरा तो नहीं, तो आपके अंतरंग पलों को कैद कर ले. अब कई ऐसे ऐप जो आपके इस डर को कम करने में मदद कर सकते हैं.
मोबाइल ऐप की मदद से हिडेन कैमरे की खोज की जा सकती है (फोटो- Pixabay)
मोबाइल ऐप की मदद से हिडेन कैमरे की खोज की जा सकती है (फोटो- Pixabay)
अक्सर मॉल के ट्रॉयल रूम में या किसी होटल के कमरे में ये डर सताता रहता है कि कहीं कोई हिडेन कैमरा तो नहीं, तो आपके अंतरंग पलों को कैद कर ले. अब कई ऐसे ऐप जो आपके इस डर को कम करने में मदद कर सकते हैं. ऐसा ही एक App है Hidden Camera Detector. ये ऐप Google Play store और App Store पर उपलब्ध है और iOS तथा Android दोनों को स्पोर्ट करता है. Google Play store पर दी जानकारी के मुताबिक ये ऐप उन फोन में काम करता है, जिनमें मैग्नेटिक सेंसर होता है.
ऐप का इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन को उस डिवाइस के नजदीक ले जाइए जिस पर आपको शक हो. जैसे शॉवर, फ्लावर पॉट, चेंजिंग रूम का मिरर. ये ऐप उस डिवाइस के आसपास मैग्नेटिक एक्टिविटी का विश्लेषण करके पता करता है कि क्या ये एक्टिविटी किसी कैमरे से मिलती है और यहि ऐसा हुआ तो बीप की आवाज आने लगेगी. इसके बाद आप उस डिवाइस की गहराई से पड़ताल कर सकते हैं.
कभी कभी ऐसा हो सकता है कि ये ऐप उन जगहों पर भी बीप करे, जहां कैमरा नहीं छिपा है. इसके कुछ तकनीकी कारण हैं. इसलिए ये जरूरी है कि जहां ऐप बीप करे, उस डिवाइस में सावधानी से लेंस की पड़ताल कीजिए. अगर आपको लेंस नहीं दिख रहा है, तो आप सुरक्षित हैं. हालांकि किसी भी सूरत में ऐसा नहीं हो सकता कि कहीं हिडेन कैमरा हो, और ये ऐप बीप न करे. यानी अगर कोई हिडेन कैमरा हुआ, तो उसे आप जरूर पकड़ लेंगे.
TRENDING NOW
कहां कहां छिपे हो सकते हैं हिडेन कैमरे
1. एयर फिल्टर
2. किताबें
3. स्मोक डिटेक्टर्स
4. इलेक्ट्रिकल आउटलेट्स
5. स्टफ्ड टैडी बियर्स
6. डीवीडी केस
7. सोफे के कुशन, टेबल टॉप और अलमारियां
8. दरवाजों के होल
9. कमरे की छत
04:41 PM IST