Google की सख्त कार्रवाई! साल 2023 में हटाए पॉलिसी उल्लंघन करने वाले 170 से ज्यादा रिव्यू
Google Policy Violation Review: गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ''पिछले साल, हमने एक नया मशीन लर्निंग एल्गोरिदम लॉन्च किया था, जो संदिग्ध रिव्यू पैटर्न का और भी तेजी से पता लगाता है.
Google Policy Violation Review: Google सिक्योरिटी लिहाज से काफी बदलाव करता रहता है. कंपनी ने हाल ही में अपनी नई मशीन लर्निंग (एमएल) एल्गोरिदम का यूज करके मैप्स और सर्च पर पिछले साल (2023 में) 170 मिलियन से अधिक नीति-उल्लंघन करने वाली रिव्यू को हटा दिया है. साल 2023 में इस नए एल्गोरिदम ने टेक दिग्गज को बीते साल की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक फेक रिव्यू को हटाने में मदद की थी. कंपनी ने कहा कि 12 मिलियन (1 करोड़ 20 लाख) से अधिक फर्जी बिजनेस प्रोफाइल को भी ब्लॉक कर दिया गया है.
कंपनी ने लॉन्च किया था मशीन लर्निंग एल्गोरिदम
गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ''पिछले साल, हमने एक नया मशीन लर्निंग एल्गोरिदम लॉन्च किया था, जो संदिग्ध रिव्यू पैटर्न का और भी तेजी से पता लगाता है. यह दैनिक आधार पर लंबे समय वाले संकेतों की जांच करता है. अगर कोई समीक्षक कई व्यवसायों पर एक ही रिव्यू देता है या यदि किसी व्यवसाय को 1 या 5-स्टार रिव्यू में अचानक वृद्धि मिलती है, उसकी जांच करता है.
14 मिलियन वीडियो किए डिलीट
कंपनी ने कहा कि नकली ओवरलेड फोन नंबरों का पता लगाने जैसे वीडियो मॉडरेशन एल्गोरिदम में सुधार से उन्हें 2023 में 14 मिलियन नीति-उल्लंघन करने वाले वीडियो पकड़ने में मदद मिली, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7 मिलियन अधिक है. साल 2022 की तुलना में 1 मिलियन से अधिक व्यवसाय मालिकों को हैकरों द्वारा उन व्यावसायिक प्रोफाइलों पर दावा करने की 2 मिलियन से अधिक कोशिशों से बचाया गया, जो उनकी नहीं थीं.
हैकर्स के खिलाफ मुकदमा किया दायर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
गूगल ने बताया कि कंपनी के सिस्टम की तरफ से संदिग्ध गतिविधि और दुरुपयोग के प्रयासों का पता चलने के बाद 123,000 से अधिक व्यवसायों पर अस्थायी सुरक्षा लगाई गई थी. पिछले साल, गूगल ने एक हैकर के खिलाफ मुकदमा दायर किया था जो मैप्स पर फर्जी समीक्षाएं पोस्ट कर रहा था और छोटे व्यवसायों के लिए सेवाओं में धोखाधड़ी करने का प्रयास कर रहा था.
Google ने Maps में जोड़ा नया फीचर
Google Maps में हाल ही में नया फीचर जुड़ा है. अब मैप्स में यूजर्स किसी भी जगह का Weather और Air Quality चेक कर सकते हैं. यूजर्स को मैप्स में एक Weather icon मिलेगा, जिस पर क्लिक करके वेदर का पता लगा सकते हैं. नया फीचर iOS और Android यूजर्स दोनों के लिए अवलेबल है.
05:56 PM IST