Google Pixel 8a First Sale: ₹52,999 वाले Pixel 8a को ₹39,999 में खरीदने का शानदार मौका- इन ऑफर्स को करें अप्लाई
Google Pixel 8a First Sale: सेल के दौरान आप इस फोन को काफी सस्ता खरीद सकते हैं. बैंक और एक्सचेंज ऑफर लगने के बाद फोन की कीमत काफी कम हो गई है.
Google Pixel 8a First Sale: Google ने हाल ही में Pixel 8a फोन मार्केट में उतारा है. इस स्मार्टफोन की आज यानी 14 मई को पहली सेल है. सेल को कंपनी ने खास मौके पर शुरू किया है. आज कंपनी का Google I/O 2024 इवेंट है. इस इवेंट के दौरान कंपनी कई बड़े खुलासे कर सकती है. Android 15 से लेकर Pixie जैसे अपडेट्स यूजर्स को देखने को मिल सकते हैं. हालांकि अभी कंपनी ने कुछ रिवील नहीं किया है. लेकिन इवेंट के पहले ही Google Pixel 8a की सेल शुरू कर दी है. सेल के दौरान आप इस फोन को काफी सस्ता खरीद सकते हैं. बैंक और एक्सचेंज ऑफर लगने के बाद फोन की कीमत काफी कम हो गई है.
Google Pixel 8a पर इतनी मिल रही है छूट
Google Pixel 8a फोन को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके 8GB 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है. लेकिन पहली सेल में इसे आप सस्ता खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको कई ऑफर्स मिलेंगे. नीचे दी गई लिस्ट चेक करें.
- Bank Offer- पहली बार Flipkart UPI से पेमेंट करने पर आपको 25 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है.
- Bank Offer- Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर आपको मिलेगा 5% तक का कैशबैक
- Bank Offer- ICICI के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उस पर आपको मिलेगी 1000 रुपये तक की छूट.
- आप इसे No Cost EMI पर भी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर खरीद सकते हैं.
- मोबाइल और कवर साथ में खरीदेंगे तो मिलेगी 10 फीसदी तक की छूट
- ICICI Credit Non EMI, Credit और Debit Card से EMI ट्रांजेक्शन करने पर आपको 3000 तक का बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा.
इनमें से दिए गए किसी भी ऑफर को अप्लाई करके आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Google Pixel 8a: Google ने Pixel 8a स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का ये स्मार्टफोन 7 साल तक चलेगा. क्योंकि इसमें खास 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट और OS अपग्रेड है. यानी 2,3 साल में फोन में दिखने वाली परेशानी की वजह से जो फोन आप बदल देते हैं अब उसकी जरूरत खत्म होगी. ये एक प्रीमियम रेंज स्मार्टफोन है. इसका डिजाइन गूगल पिक्सल 8 (Google Pixel 8) से मिलता है. इसमें AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है. आइए जानते हैं Google Pixel 8a के फीचर्स और कीमत के बारे में.
Google Pixel 8a की डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एफएचडी प्लस ओएलईडी एचडीआर डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स और रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 लगाया गया है.
Google Pixel 8a का कैमरा
परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए Google Pixel 8a में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी, 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है. सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है. इसके जरिए 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है.
Google Pixel 8a का प्रोसेसर और बैटरी
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए गूगल पिक्सल सीरीज के नए स्मार्टफोन में Tensor G3 के साथ Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी है. Google Pixel 8a में 4492mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. साथ ही, फोन को वायरलेस फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिला है.
Google Pixel 8a की खासियत
गूगल पिक्सल 8ए में AI बेस्ड Magic Editor दिया गया है. इसके जरिए यूजर्स किसी भी फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं. इसमें वीडियो से बेकार की आवाज हटाने के लिए Audio Magic Eraser भी मिलता है. इसके अलावा, फोन में सर्किल टू सर्च की सुविधा भी दी गई है.
Google Pixel 8a की कनेक्टिविटी और वजन
नए Pixel स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है. इसमें 2 माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में 5G, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, एनएफसी, ग्लोनेस, जीपीएस, NavIC, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसका वजन 188 ग्राम है.
Google Pixel 8a की स्टोरेज कीमत और सेल
Google Pixel 8a दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज में उपलब्ध है. इनकी कीमत है 52,999 और 59,999 रुपये. इस पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट व 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. साथ ही, फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिलेगी.
11:38 AM IST