लॉन्च से पहले Google की Pixel 8 Series और Watch 2 के लीक हुई डिजाइन और फीचर्स- जान लें कीमत
Made by Google 2023: दोनों ही स्मार्टफोन्स 5 अक्टूबर से मिलने शुरू हो जाएंगे. लॉन्च से पहले ही Pixel 8 Series और Watch 2 के कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. आइए जानते हैं लुक, डिजाइन और स्पेक्स.
Made by Google 2023: Google के इवेंट में बस कुछ ही दिन बचे हैं. कंपनी इस इवेंट को LIVE 4 अक्टूबर को आयोजित करेगी. इस इवेंट का यूजर्स को सालभर इंतजार रहता है. ऐसी चर्चा है कि इवेंट के दौरान कंपनी Google Pixel 8 Series और Watch 2 के साथ कई अपडेट्स पेश कर सकती है. हाल ही में अपकमिंग Pixel 8 सीरीज की एक फोटो भी लीक हुई थी. Pixel 8 Series में दो स्मार्टफोन्स शामिल Pixel 8 और Pixel 8 Pro शामिल है. दोनों ही स्मार्टफोन्स 5 अक्टूबर से मिलने शुरू हो जाएंगे. लॉन्च से पहले ही Pixel 8 Series और Watch 2 के कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. आइए जानते हैं लुक, डिजाइन और स्पेक्स.
Google Pixel 8 Series की संभावित डिस्प्ले
WinFuture ने एक रिपोर्ट में अपकमिंग डिवाइसेस से जुड़े कुछ लीक्स जारी किए हैं. गूगल पिक्सल 8 सीरीज के बेस वेरिएंट में 6.17-इंत FHD AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिल सकता है. इसके अलावा, Pixel 8 Pro में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3120x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिल सकता है.
Google Pixel 8 Series की संभावित स्टोरेज और प्रोसेसर
एक रिपोर्ट में सामने आया है कि Pixel 8 में 8GB RAM, 128GB और 256GB स्टोरेज मिल सकता है. वहीं प्रोसेसर इसमें Google Tensor G3 SoC हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ Pixel 8 Pro 3 स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM+ 128GB स्टोरेज मॉडल, 12GB RAM+ 256GB, और 12GB RAM+ 512GB वेरिएंट के साथ आ सकता है.
Google Pixel 8 Series का संभावित कैमरा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं, दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा मिल सकता है. वहीं Google Pixel 8 में अल्ट्रा वाइड एंगल शॉट्स के लिए 12 MP Sony IMX386 सेंसर है. वहीं Pixel 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 64 MP मेन कैमरा, 48 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा हो सकता है. सेल्फी के लिए दोनों मॉडल्स में 10.5- इंच का मेगापिक्सल सेंसर हो सकता है.
Google Pixel 8 Series की संभावित कीमत
स्पेसिफिकेशंस के बाद कीमत की बात करें, तो Pixel 8 की शुरुआती कीमत EUR 799 यानी 70,200 रुपए हो सकती है. वहीं Google Pixel 8 Pro की शुरुआती कीमत EUR 1099 यानी 96,500 रुपए हो सकती है.
Google Pixel Watch 2
स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी Pixel Watch 2 भी लॉन्च कर सकती है. इसमें 1.2 इंच की OLED डिस्प्ले हो सकती है. वहीं इसमें Snapdragon W5 Gen1 चिपसेट, 2GB RAM मिल सकता है. इस स्मार्टवॉच में ऑप्टीकल हार्ट रेट मॉनिटर, ऑक्सीजन सेचुरेशन ट्रेकर, मल्टी पर्पस सेंसर जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं. ये स्मार्टवॉच Wear OS 4, 306mAh बैटरी से लैस हो सकती है. Pixel Watch 2 की शुरुआती कीमत हो सकती है EUR 399 यानी 35,000 रुपए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:18 PM IST