अब नहीं होगी प्रिस्क्रिप्शन पर लिखी डॉक्टर की हैंडराइटिंग को समझने में मुश्किल, जानिए कैसे
गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऐसा मॉडल बना रहा है, जो हाथ से लिखे पर्चे को पढ़ने में हेल्प करेगा. वैसे ये कोई नई बात नहीं है क्योंकि गूगल लेंस इस तरीके के कई काम कर सकता है.
Google medical prescription
Google medical prescription
19 दिसंबर को गूगल फॉर इंडिया इवेंट (Google for India Event) में भारतियों के लिए एक रोचक फीचर आया है. डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन में हैंडराइटिंग के बारे में तो आपने कभी न कभी मजाक उड़ाया ही होगा. की भाई इनकी हैंडराइटिंग तो सिर्फ यही समझ सकते है या फिर साथ वाली मेडिकल शॉप वाला. ऐसा भी कहा होगा की क्या कीड़े-मकौड़े छोड़ दिए है कागज़ पर. पर ये बात जितने मज़ाक की है उतनी ही चिंता जनक भी है. इस वजह से कई लोग कई बार गलत दवा ले लेते है. जो उनके लिए हानिकारक साबित होती है. गूगल फॉर इंडिया इवेंट में डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन और गूगल (Google AI For medical prescriptions) के बीच जुगलबंदी की बात हुई. आइये जानते है क्या है पूरी बात.
क्या है नया फीचर?
तमाम आने वाले फीचर्स के बीच मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन (Medical Prescription) की कठिन पहेली को सुलझाने वाला फीचर सबसे रोमांचक था. गूगल (Google) लाया है नया फीचर, जो डॉक्टर्स के पर्चे की उलझन सुलझाएगा. अब गूगल बताएगा कि डॉक्टर ने पर्चे में कौन सी दवा लिखी है. गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मदद से ऐसा मॉडल बना रहा है, जो हाथ से लिखे पर्चे को पढ़ने में हेल्प करेगा. वैसे ये कोई नई बात नहीं है क्योंकि गूगल लेंस इस तरीके के कई काम कर सकता है. यहां तक की मैथ्स के कठिन फार्मूले भी सुलझा सकता है. लेकिन डॉक्टर के पर्चे का कोड पहली बार डीकोड होगा.
We’ve started working on the complex process of identifying what’s written on medical prescriptions by building an assistive model to digitise it, using AI, for medical healthcare professionals.#GoogleForIndia pic.twitter.com/XD8YwJ6HBr
— Google India (@GoogleIndia) December 19, 2022
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
गूगल फॉर इंडिया इवेंट
19 दिसंबर को हुआ टेक दिग्गज का भारत के लिए 2022 का सालाना इवेंट. इसमें गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) और IT एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) इस दौरान स्टेज पर मौजूद रहे. इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को खास इंपोर्टेंस दी गयी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गूगल का ब्लू आइड बॉय है, तो आने वाले वक्त में इससे जुड़े कमाल फीचर देखने को मिलते रहेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:07 PM IST