दुनिया भर में Gmail हुआ डाउन, ऐप और डेस्कटॉप वर्जन नहीं कर रहा काम
Gmail Down: Gmail का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल कई यूजर्स के लिए डाउन बताई जा रही है. (File Photo)
गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल कई यूजर्स के लिए डाउन बताई जा रही है. (File Photo)
Gmail Down: दुनिया भर में जीमेल या गूगल मेल सेवाएं बंद हैं. Gmail का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि कई यूजर्स के लिए गूगल की ई-मेल सर्विस काम नहीं कर रही है. भारत में भी कई यूजर्स को जीमेल की ई-मेल सेवा में परेशानी आ रही है.
बता दें कि जीमेल Google द्वारा दी जाने वाली एक ई-मेल सर्विस है और Google मेल का शॉर्ट फॉर्म है. फ्री वर्जन के अलावा Gmail पेड का 'Google Apps for Business' वर्जन भी है. दुनिया भर में 1.5 अरब से अधिक यूजर्स के साथ Gmail 2022 के सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स में से एक था.
ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया ये काम, एक साल में कमा लिए ₹80 लाख, आप भी उठा सकते हैं फायदा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ई-मेल को कर सकते हैं शेड्यूल
Gmail यूजर्स तुरंत की तुरंत मेल सेंड करना जानते हैं. लेकिन अभी कुछ लोग इस फीचर से वाकिफ नहीं हुए हैं. अगर आपको कोई मेल आज ही बजाय कल भेजना है, तो आप उसके लिए टाइम सेट कर सकते हैं. यानी उसे Schedule करना चाहते हैं तो schedule Emails feature का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने पीसी (PC) के जीमेल (Gmail Account) पर जाएं, वहां आपको नीचे की साइड राइट कॉर्नर पर 'Schedule send' का ऑप्शन दिखाई देगा. उसे क्लिक करें और अपने मुताबिक किसी भी समय मेल भेजने के लिए टाइम सेट कर सकते हैं. यहीं सेम प्रोसेस आप एंड्रॉयड या आईफोन के Gmail ऐप पर जाकर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक कर फॉलो कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कैक्टस से किसानों की बढ़ेगी इनकम, सरकार कर रही है इस पर काम, जानिए पूरा प्लान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:15 PM IST