सोते वक्त भी आपकी सेहत का ख्याल रखेंगी ये स्मार्टवॉच, सैमसंग ने लॉन्च की Galaxy Watch 6 और Galaxy Watch 6 Classic
Samsung Galaxy Watch6, Galaxy Watch6 Classic Features: सैमसंग कंपनी ने इवेंट में वॉच 6 सीरीज के दो स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच 6 और गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक लॉन्च कर दी है. जानिए दोनों के फीचर्स.
Samsung Galaxy Watch6, Galaxy Watch6 Classic Features: सैमसंग ने वॉच 6 सीरीज की दो स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच 6 और गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक लॉन्च कर दी है. इससे यूजर्स न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी अपनी हेल्थ को भी ट्रैक कर सकते हैं. गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज स्लीक डिजाइन, रोटेटिंग बेजल और ज्यादा बेहतरीन डिस्प्ले के साथ आएगी. इसके यूजर इंटरफेस पहले से ज्यादा बेहतर है. आपको बता दें कि इससे पहले सैमसंग ने इसी इवेंट में अपने नए फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold और Galaxy Z Flip 5, टैब S9 सीरीज लॉन्च किया था.
Samsung Galaxy Watch6, Galaxy Watch6 Classic Features: सैमसंग गैलेक्स 6 के फीचर्स
गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज 44 mm और 40 mm के दो वेरिएंट में आएगी. खासकर नींद को ट्रैक करने के लिए स्पेशल फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा हार्ट रेट, ऑक्सीजन रेट जैसे फिटनेस फीचर भी आते हैं. ये घड़ियां सैमसंग के इन हाउस Exynos W930 SoC पर चलती है. इसमें 2 GB रैम और 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज होगी. इसके 40 mm बेस मॉडल में 1.3 इंच का स्क्रीन है. वहीं, 44mm में 1.5 इंच की डिस्प्ले है. ग्लैक्सी वॉच 6 सीरीज में AOD फीचर के साथ सफायर AMOLED पैनल है.
Samsung Galaxy Watch6, Galaxy Watch6 Classic Features: एक चार्ज में चलेगी 40 घंटे
गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज की बात करें तो बैटरी की बात करें तो 40 mm वेरिएंट 300mAh और 40 mm वेरिएंट में 400mAh बैटरी एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 40 घंटे तक चलेगी. इसमें हार्ट रेट, ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे अहम फिटनेस ट्रैकर भी है. ये घड़ी दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं. 40 mm ग्रेफाइट और गोल्ड कलर में आएगी. 44 mm ग्रेफाइट और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगी. सैमसंग बायोएक्टिव सेंसर, टेंपरेचर सेंसर, बेरोमीटर, लाइट सेंसर जैसे फीचर हैं.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Samsung Galaxy Watch 6 Classic: गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक के दमदार फीचर्स
सैमसंग वॉच 6 क्लासिक सीरीज 47 एमएम और 43 एमएम के वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इसमें क्रमशः 300mAh और 400mAh बैटरी भी है. 47 mm में 1.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है. वहीं, 43 mm वेरिएंट में 1.3 इंच का Super Amoled का डिस्प्ले है. दोनों ही वेरिएंट स्मार्ट वॉच ब्लैक और सिल्वर कलर में आएंगे. सैमसंग गैलेक्सी वॉट 6 क्लासिक Exynos W930 SoC पर चलती है.
06:43 PM IST