Microsoft ला रहा है सस्ता Xbox एक्सपेंडेबल स्टोरेज कार्ड, कम कीमत में मिलेगा ज्यादा स्पेस- जानिए खासियत
Microsoft यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स और डिवाइसेस लेकर आता रहता है. जल्द ही कंपनी एक नया और सस्ता एक्सबॉक्स एक्सपेंडेबल स्टोरेज कार्ड लॉन्च करने जा रही है. जानिए खासियत
Xbox Expandable Storage card: Microsoft यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स और डिवाइसेस लेकर आ रहा है. जल्द ही कंपनी एक नया और सस्ता एक्सबॉक्स एक्सपेंडेबल स्टोरेज कार्ड लॉन्च करने जा रही है. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले, एक्सबॉक्स सीरीज एस/एक्स कंसोल के लिए एक नया वेस्टर्न डिजिटल 1टीबी एक्सपेंशन कार्ड बेस्ट बाय पर देखा गया था, जिसकी कीमत 179.99 डॉलर थी.
तीन साल पहले भी लॉन्च किया था नया स्टोरेज कार्ड
माइक्रोसॉफ्ट ने लगभग तीन साल पहले अपने एक्सबॉक्स सीरीज एस/एक्स कंसोल के साथ एक्सबॉक्स एक्सपेंडेबल स्टोरेज कार्ड पेश किए थे. 1टीबी कार्ड की कीमत 219.99 डॉलर थी और इसे सीगेट द्वारा विशेष रूप से बनाया गया था. रिपोर्ट में कहा गया कि हमने देखा है कि सीगेट से 512 जीबी और 2 टीबी ऑप्शन दिखाई देते हैं, (Xbox expandable Storage card) पीएस5 कंसोल के लिए समान स्टोरेज के बावजूद कीमतें काफी अधिक बनी हुई हैं. यह आवश्यक है कि एक दूसरा एक्सबॉक्स एक्सपेंडेबल स्टोरेज निर्माता हो, क्योंकि इससे लागत को स्थिर करने में मदद मिलेगी.
कब अवलेबल होगा वेस्टर्न डिजिटल का नया कार्ड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि एक्सबॉक्स के लिए वेस्टर्न डिजिटल का नया 1टीबी एक्सपेंशन कार्ड कब उपलब्ध होगा. पिछले महीने, टेक दिग्गज ने अपने एक्सबॉक्स गेम पास अल्टीमेट और पीसी गेम पास सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया था, जिसने उपयोगकर्ताओं को अधिक महंगी योजनाओं में अपग्रेड करने से पहले महीने के लिए 1 डॉलर के लिए सेवा का प्रयास करने की अनुमति दी थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:04 PM IST