₹30,000 से कम कीमत, 1TB स्टोरेज के साथ Infinix INBook X2 Slim लैपटॉप ने ली मार्केट में एंट्री- डिजाइन और लुक भी है धांसू
Infinix INBook X2 Slim laptop: इस लैपटॉप में 1TB तक का स्टोरेज मिलता है. इसे कंपनी ने 3 प्रोसेसर वेरिएंट्स के साथ उतारा है. इसमें 11th-generation Intel Core i3, i5 और i7 वेरिएंट्स मिलते हैं. जानिए कीमत से लेकर सबकुछ.
Infinix INBook X2 Slim laptop: Infinix ने भारतीय बाजार में अपना सस्ता लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए मार्केट में एक नया मॉडल पेश किया है. इसका नाम Infinix INBook X2 Slim है. इस लैपटॉप में 1TB तक का स्टोरेज मिलता है. इसे कंपनी ने 3 प्रोसेसर वेरिएंट्स के साथ उतारा है. इसमें 11th-generation Intel Core i3, i5 और i7 वेरिएंट्स मिलते हैं. इसकी सेल भी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर जल्दी से शुरू हो जाएगी. खास बात ये कि पहली सेल में ही आप इसे डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे.
Infinix INBook X2 Slim की कीमत और उपलब्धता
इनफिनिक्स के इस लैपटॉप को 3 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है. 11th-generation Intel Core i3 प्रोसेसर में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 29,990 रुपए रखी गई है. वहीं इसके 8GB RAM + 512GB स्टोरेज को 31,990 रुपए में उतारा गया है. डिस्काउंट के बाद आप इन लैपटॉप्स को 27,990 रुपए और 30,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
अब 11th-generation Intel Core i5 और 11th-generation Intel Core i7 की बात करते हैं.
The all-new Infinix INBook X2 Slim is here, starting at just Rs. 27,990*! 🤯
— Infinix India (@InfinixIndia) June 2, 2023
Sale starts on 9th June, 12 noon, only on Flipkart 😍
Click here to know more: https://t.co/W5vjoyl0j7 pic.twitter.com/ccQfqWIkqz
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
11th-generation Intel Core i5 प्रोसेसर में 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 38,990 रुपए रखी गई है. वहीं इसके 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट को 40,990 रुपए में उतारा गया है. डिस्काउंट के बाद आप इन लैपटॉप्स को 29,990 रुपए और 30,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
11th-generation Intel Core i7 प्रोसेसर में 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 48,990 रुपए रखी गई है. वहीं इसके 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 50,990 रुपए में उतारा गया है. इन सभी लैपटॉप की पहली सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 12 बजे से शुरू होगी, जहां से इन लैपटॉप को 2,000 रुपए और सस्ता खरीदा जा सकता है.
Infinix INBook X2 Slim के स्पेसिफिकेशन
इनफिनिक्स के इन लैपटॉप में आपको 14 इंच की Full HD डिस्प्ले मिलती है. डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है. इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 300 nits है. इसके अलावा इन लैपटॉप में 11th-generation Intel Core i3, i5 और i7 का प्रोसेसर मिलता है. ये सभी लैपटॉप विंडोज 11 (Windows 11) पर रन करते हैं.
Infinix INBook X2 Slim कैमरा, बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 720HD वेबकैम मिलता है. इसके साथ डुअल-स्टार LED लाइट मिलती है. इसमें 50Wh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 65W PD 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह लैटॉप 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करता है.
Infinix INBook X2 Slim कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 802.11 ax, HDMI 1.4, SD card slot, 3.5mm हेडफोन जैक आदि दिया गया है. लैपटॉप का डायमेंशन 323.3 x 211.1 x 14.8 mm और भार 1.24 किलोग्राम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:41 PM IST