Acer लाया धांसू प्रोडक्ट्स, ₹30 हजार से सस्ता AC, 15 हजार के अंदर वॉशिंग मशीन- जानिए फीचर्स और खासियत
भारत में एसर के बड़े घरेलू उपकरणों की बहुप्रतीक्षित रेंज के लॉन्च की घोषणा कर दी गई है. आगामी रेंज दो सीरीज क्वाड और हेलो में उपलब्ध होगी. जानिए क्या हैं इन एसी और वॉशिंग मशीन के फीचर्स.
इंडकल टेक्नोलॉजी ने भारत में एसर के बड़े घरेलू उपकरणों की बहुप्रतीक्षित रेंज के लॉन्च की घोषणा कर दी है. इसकी शुरुआत प्रीमियम एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन के साथ हुई है. इसी के साथ कंपनी ने प्रीमियम रेंज में डब्ल्यू सीरीज QLED स्मार्ट टीवी मॉडल और 65 इंच तथा 75 इंच के दो बड़े साइज के टीवी के लॉन्च की भी घोषणा कर अपनी स्मार्ट टीवी की रेंज को और मजबूत बनाया है. एयरकंडीशनर और वॉशिंग मशीनों की नई रेंज ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन बाजार में भी उपलब्ध होगी.
दो सीरीज में होगी लॉन्च
एसर के बड़े घरेलू उपकरणों की आगामी रेंज दो सीरीज क्वाड और हेलो में उपलब्ध होगी. क्वाड सीरीज के एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन तरह-तरह के फीचर्स से लैस होंगे और यह किफायती दाम पर मिलेंगे. हेलो सीरीज के एयर कंडीशनर्स और वॉशिंग मशीन उन कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करेंगे, जो प्रीमियम फीचर और सर्विसेज के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रॉडक्ट्स की तलाश में रहते हैं.
होंगे ये बेहतरीन फीचर्स
एयर कंडीशनर 1.0 टन, 1.5 टन और 2.0 टन के तीन स्पिल्ट वैरिएंट्स में क्वॉड और हेलो सीरीज में उपलब्ध होंगे. सुपर चिल मोड, इनवर्टरटेक, 4-वे कन्वर्टिबल, एआई सेंस और कई बेहतरीन फीचर्स होंगे. स्प्लिट्स एसी विशेष तौर पर सीमित समय के लिए 27,999 रुपए की लॉन्च कीमत में उपलब्ध होंगे. एसर की वॉशिंग मशीन 6.5 किलो, 7.0 किलो, 7.5 किलो और 8.0 किलो की क्षमता में मिलेगी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वॉशिंग मशीन के प्रीमियम फीचर्स
वॉशिंग मशीन कई प्रीमियम फीचर्स जैसे केयर टेक, बिल्टइन हीटर और एआईसेंस से लैस होगी. यह भी सीमित समय के लिए 13,499 रुपए की लॉन्चग कीमत में उपलब्ध होगी. एयरकंडीशनर और वॉशिंग मशीन की पूरी रेंज ई-कॉमर्स और ऑफलाइन बाजार में 8 अप्रैल से उपलब्ध होगी. एसर इनकॉरपोरेटेड के वाइस प्रेसिडेंट जेड झोऊ ने कहा, 'हम बड़े घरेलू उपकरणों के लिए इंडकल टेक्नो्लॉजी के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार कर काफी खुश हैं.'
05:27 PM IST